Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pooja Batra Nawab Shah Wedding Ceremony Photo: पूजा बत्रा और नवाब शाह ने क्या गुपचुप रचा ली शादी, लेटेस्ट फोटो ने दिया इशारा

Pooja Batra Nawab Shah Wedding Ceremony Photo: पूजा बत्रा और नवाब शाह ने क्या गुपचुप रचा ली शादी, लेटेस्ट फोटो ने दिया इशारा

Pooja Batra Nawab Shah Wedding Ceremony Photo: पूजा बत्रा और नवाब शाह एक दूसरे के साथ काफी लंबे से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो देखने को मिल रही है जिसमें यही पता चलता है कि इस कपल ने गुमचुप तरीके से शादी कर ली है. एक वीडियो में तो पूजा का लाल चूड़ा दिखाई दे रहा है जिससे यही पता लग रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक इस कपल ने शादी करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया है.

Advertisement
Pooja Batra Nawab Shah Wedding Ceremony Photo:
  • July 12, 2019 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पूजा बत्रा और नवाब शाह ने क्या काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आम तौर पर वह अपनी फोटो वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. इस बार इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ फोटो वीडियो और फोटो शेयर की है. इस फोटो से इशारा मिल रहा है कि इस कपल ने शादी कर ली है. इस वीडियो में वह हाथ में लाल चूड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं. हालांकि इस कपल ने ये साफ नहीं किया है कि वह शादी के बंधन में बंधे है या नहीं. मिली जानकारी के मुताबिक इस कपल ने हिन्दू रिति रिवाजों के अनुसार शादी कर ली है. दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के लिए रजिस्टर भी करा लिया है. इस कपल की फैमिली इस शादी से काफी खुश भी है. रिपोर्टस के अनुसार पूजा थोड़े दिन पहले श्रीनगर में नवाब की बहन की शादी में भी गई थी. 

पूजा ने बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. उन्होंने वर्ष 1993 में भारत को मिस इंडिया के तौर पर प्रस्तुत भी किया था. इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म भाई और विरासत से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया. वही अगर नवाब की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म भाग मिल्खा भाग और टाइगर जिंदा है मेें नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने अर्जून के कूपर की फिल्म पानीप की शूटिंग खत्म की है. पानीपत के अलावा नवाब सलमान की फिल्म दबंग 3 में  भी नजर आएंगे.  पूजा और नवाब फिलहाल दिल्ली में है और जल्द ही वह मुंबई में जाएंगे. 

https://www.instagram.com/p/BzgGfQ9gwD4/

https://www.instagram.com/p/BzK_mKZAKbU/

साल 2013 में पूजा ने लॉस एंजिलस ने डॉक्टर सोनू आहलूवालिया से शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई. अपने एक इंटरव्यू मे पूजा ने इस बात खुलासा भी किया था कि उस शादी में होने के बाद भी वह अपने आपको अकेला महसूस करती थी. 

https://www.instagram.com/p/BzvZKqOgXHX/

Malaika Arora Yoga Video: वर्ल्ड योगा डे पर देखिए मलाइका अरोड़ा का हार्ड वर्कआउट मोटिवेशनल वीडियो

Malaika Arora Yoga Video: वर्ल्ड योगा डे पर देखिए मलाइका अरोड़ा का हार्ड वर्कआउट मोटिवेशनल वीडियो

Tags

Advertisement