Ponniyin Selvan Vs Vikram Vedha: कौन-सी फिल्म जीतेगी बाजी, किसके है ज्यादा चांस

मुंबई: इस हफ्ते बॉलीवुड की दो फिल्मे एक ही दिन रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों की हाइप बनी हुई है। कहीं न कहीं दो फिल्मों का एक दिन टकराना एक दूसरे के लिए खतरा ही है। आइए इस खबर में जानते हैं, कौन-सी फिल्म ये बाजी जीतेगी ? विक्रम वेधा या पोन्नियन सेल्वन […]

Advertisement
Ponniyin Selvan Vs Vikram Vedha: कौन-सी फिल्म जीतेगी बाजी, किसके है ज्यादा चांस

Ayushi Dhyani

  • September 27, 2022 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस हफ्ते बॉलीवुड की दो फिल्मे एक ही दिन रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों की हाइप बनी हुई है। कहीं न कहीं दो फिल्मों का एक दिन टकराना एक दूसरे के लिए खतरा ही है। आइए इस खबर में जानते हैं, कौन-सी फिल्म ये बाजी जीतेगी ? विक्रम वेधा या पोन्नियन सेल्वन किस फिल्म के है जीतने के चांस। आइए फैक्ट्स जान जानते हैं किस फिल्म को मिलेगी विजय।

एक्टिंग

दोनों ही फिल्मों में बड़े-बड़े कलाकार है। अगर विक्रम-वेधा की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पोन्नियन सेल्वन में साउथ स्टार विक्रम, तृषा, जयम रवि संग ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी। दोनों ही फिल्म की कास्ट जबरदस्त है। तो एक्टिंग के मामले में तो दोनों ही फिल्मो के कलाकार जबरदस्त हैं।

कहानी

विक्रम-वेधा की कहानी बहुत जबरदस्त है, लेकिन ये फिल्म साउथ फिल्म की रीमेक है। जिस कारण इस फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ेगा। वहीं पोन्नियन सेल्वन की कहानी ताज़ी है। ये फिल्म चोल साम्राज्य के इतिहास पर बनाई गई है। जो इसके लिए प्रॉफिट है।

प्रमोशन

अगर फिल्म के प्रमोशन की बात करें तो विक्रम-वेधा की टीम फिल्म का शानदार प्रमोशन कर रही है। जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर जरूर पड़ेगा। वहीं पोन्नियन सेल्वन की टीम प्रमोशन में थोड़ी फीकी है। मेकर्स को देख ऐसा लग रहा है कि वो फिल्म को लेकर थोड़े ओवर कॉन्फिडेंट हो गए हैं। तभी तो मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर अचानक से रात में रिलीज में किया।

साउथ का दबदबा

विक्रम-विधा जहां साउथ की रीमेक है। लोग ओरिजिनल फिल्म देखना पसंद करते हैं। वहीं फिल्म का साउथ पार्ट हिंदी में डब भी है, तो ज्यादातर लोग इस फिल्म को देख चुके हैं। वहीं पोन्नियन सेल्वन पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म में साउथ कलाकार नजर आ रहे हैं और आज कल लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ एक्टर्स की फ़िल्में देखना पसंद करते हैं।

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है

Advertisement