नई दिल्ली : मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गजब का रहा वहीं विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे […]
नई दिल्ली : मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गजब का रहा वहीं विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज बना हुआ है। खबरों की मानें तो फिल्म ने दुनिया भर में 325 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इन आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें तो इतनी शानदार कमाई के चलते पीएस 1 तमिल इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म ने देश की विभिन्न भाषाओं में 195 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं, जबकि विदेशों में 119 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। दुनिया भर में फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹195.5 करोड़, विदेशी पर 119 करोड़ और दुनिया भर में कुल ₹314.5 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, तमिल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 318 करोड़ रुपए कमाए हैं।
ओपनिंग डे पर केवल फिल्म ने केवल तमिलनाडु में 26.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा कर्नाटक में 5 से 6 करोड़, केरल में 3 करोड़, तेलुगु भाषा में फिल्म ने 5.5 करोड़ और हिंदी भाषा में फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म ने केवल इंडिया में 40 से 45 करोड़ की कुल कमाई की।
इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया में पोन्नियन सेल्वन 1 में 2.2 करोड़, यूएस और कनाडा में फिल्म ने 16.5 करोड़ कमाए। ओपनिंग डे पर फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 78 करोड़ तक हो गया था।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद+