नई दिल्ली : मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गजब का रहा वहीं विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज बना हुआ है. जिसका असर फिल्म रिलीज़ होने के पांचवे दिन भी दिखाई दे रहा है. फिल्म ने पांचवे दिन वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज की गई मच-अवेटेड पोन्नियिन सेल्वन दुनिया भर में अब अपना कमाल दिखा रही है. महज पांच दिन में ही यह फिल्म 300 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस कर चुकी है. तमिल नाडु में 100 करोड़ का बेंचमार्क स्थापित करने के बाद फिल्म के नाम ये बड़ी उपलब्धि है. PS-1 की तुलना राजामौली की RRR और यश की केजीएफ 2 से की जा रही है. दोनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब सवाल ये है कि क्या पीएस वन भी राजामौली और यश की फिल्मों का कलेक्शन तोड़ पाएगी? अब तक तो यह फिल्म मणिरत्नम के करियर की बिग्गेस्ट हिट मानी जा रही है लेकिन अगर ये दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है तो यह वाकई हिंदी सिनेमा की बड़ी फिल्म बन जाएगी.
बॉक्स ऑफिस पर PS-1 का फर्स्ट मंडे कलेक्शन जबरदस्त रहा। जहां फिल्म ने तमिलनाडु राज्य में 16.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने तेलुगु में 75 लाख, केरल में 2.1 करोड़, कर्नाटक में 1.5 करोड़, हिंदी भाषा में 1.75 करोड़ रुपए का बिजनेस है। फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन 23 करोड़ रुपए रहा, वहीं ओवरसीज में फिल्म ने 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन रहा। सोमवार टेस्ट में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 31 करोड़ रुपए रही.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…