Advertisement

पोन्नियिन सेलवन: मणिरत्नम की फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीर, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

मुंबई: निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन अपने टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गई । तमिलनाडु के चोल राजवंश पर आधारित इस फिल्म को लेकर नार्थ में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बाहुबली के हिट होने के बाद से ही हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा बनना शुरू हो […]

Advertisement
पोन्नियिन सेलवन: मणिरत्नम की फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीर, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
  • August 27, 2022 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन अपने टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गई । तमिलनाडु के चोल राजवंश पर आधारित इस फिल्म को लेकर नार्थ में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बाहुबली के हिट होने के बाद से ही हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा बनना शुरू हो गया था। इस साल पहले ही आरआरआर और केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी हैं और अब पोन्नियिन सेलवन भी लाइन में आ गई है। फिल्म के शानदार वीएफएक्स और विजुअल ने तो पहले ही लोगों के दिलों में अपना जादू चला दिया है। इन सब में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को काफी पसंद किया गया है। अब फिल्म से जुड़ी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

पोन्नियन सेल्वन’ के सेट से एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर वायरल होती इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या ने लहंगा और ज्वेलरी पहनी हुई है और वह सेट पर कैमरे के पास बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनके साथ फिल्म की टीम से भी कोई व्यक्ति पोज देता नजर आ रहा है। फैंस को ऐश्वर्या के फर्स्ट लुक की तरह ही यह तस्वीर भी खूब पसंद आ रही है और वह इसपर जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

टीजर है जबरदस्त

फिल्म के टीजर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कमाल की होने वाली है। ‘पोन्नियिन सेलवन’ का टीजर काफी आलीशान नजर आता है। इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा को बेहद खूबसूरत लुक्स में भी आप इस टीजर में देख सकते हैं। ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है ये बात इसके टीजर से साफ़ जाहिर होती है।

फिल्म का बजट- 500 करोड़

खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के केवल ऑडियो राइट्स ही करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 बताई जा रही है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement