नई दिल्ली : मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गजब का रहा। वहीं विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज बना हुआ है। खबरों की मानें तो फिल्म ने दुनिया भर में 325 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अब फिल्म के आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ आ गए हैं।
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ख़बरों के अनुसार ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ ने दुनियाभर में आठवें दिन 350 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं भारत में इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की, जिसमें से 130 करोड़ की कमाई तो इसे तमिल ऑडियंस से हुई है।
ओपनिंग डे पर केवल फिल्म ने केवल तमिलनाडु में 26.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा कर्नाटक में 5 से 6 करोड़, केरल में 3 करोड़, तेलुगु भाषा में फिल्म ने 5.5 करोड़ और हिंदी भाषा में फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म ने केवल इंडिया में 40 से 45 करोड़ की कुल कमाई की।
इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया में पोन्नियन सेल्वन 1 में 2.2 करोड़, यूएस और कनाडा में फिल्म ने 16.5 करोड़ कमाए। ओपनिंग डे पर फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 78 करोड़ तक हो गया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…