नई दिल्ली: रविवार का दिन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए दुःख से भरा रहा जहां इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार ने फांसी लगाकर जान दे दी. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार (26 मार्च) को वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी. इस खबर से आकांक्षा दुबे के फैंस में गम पसर गया है लेकिन उनके परिवार का रो-रोकर हाल बुरा है. अभिनेत्री के सुसाइड मामले में अब नया मोड़ आ गया है, जहां आकांक्षा दुबे की मां ने इसे हत्या करार देते हुए इसका आरोप अभिनेत्री के प्रेमी समर सिंह पर लगाया है.
इसी कड़ी में अब पुलिस भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को गिरफ्तार करने निकल गई है. फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री की माँ आज यानी सोमवार (27 मार्च) को वाराणसी स्थित पुलिस स्टेशन पहुंची थी जहां उन्होंने समर सिंह और उसके भाई पर आकांक्षा दुबे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने अब आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है जिसके तहत जांच की जा रही है. वाराणसी पुलिस ने क्राइम ब्रांच के 4 सदस्यों की टीम को दबिश के लिए भेजा है। समर सिंह और उसके भाई की तलाश में टीम आजमगढ़, जौनपुर, मऊ और बिहार के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।
सोमवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे वाराणसी के सारनाथ थाने पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी. इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को समर सिंह ने काली नज़र लगाई है. इस बीच अभिनेत्री की मां को थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने बड़ी ही मुश्किल से संभाला.
आगे मधु दुबे ने कहा कि ‘मेरी बेटी को इन्साफ चाहिए, समर सिंह ने कुछ नहीं किया तो वह कल से गायब क्यों है. आगे उन्होंने भोजपुरीं सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ प्रताड़ित करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में मामला दर्ज़ करते हुए जांच शुरू कर दी है. बता दें, समर सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के मेंहनहर का रहने वाला है जो आकांक्षा दुबे के साथ रिलेशनशिप में था. फिलहाल वह अभिनेत्री की मौत के बाद से ही फरार बताया जा रहा है.
होटल के मैनेजर ने बताया कि पार्टी करने के बाद देर रात 1:55 बजे आकांक्षा होटल लौटी थी. जब वह वापस आई थीं तो उन्हें छोड़ने के लिए एक युवक भी साथ आया था. अभिनेत्री जब कार से उतरी तो वह काफी लड़खड़ा रही थीं. होटल पहुँचाने के लिए वह युवक उन्हें अंदर तक लाया था जिसके बाद वह अभिनेत्री के साथ करीब 17 मिनट तक कमरे में रहा. इसके बाद युवक अभिनेत्री को उनके कमरे में पहुंचाकर बाहर चला गया. सुबह जब कमरे का दरवाजा खुला तो लाइट जल रही थी और बाथरूम का नल भी खुला हुआ था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…