क्यों हिट हो सकती है Brahamastra? boycott का हुई शिकार

नई दिल्ली : पांच सालों के लंबे इंतज़ार के बाद इस 9 सितंबर को सिनेमा घरों में अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट द्वारा अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को बनने में 5 साल से अधिक का समय लगा है. ये साई-फाई फिल्म होगी जिसके ट्रेलर ने काफी उत्साह बढ़ा दिया है. हालांकि कई जगह फिल्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड के बीच जहां कई दिग्गजों की फिल्में धराशाई हो गई हैं क्या ब्रह्मास्त्र टिक पाएगी. आज हम आपको इस फिल्म के कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने जा रहे हैं जो फिल्म के फेवर में हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ब्रह्मास्त्र कैसे हिट साबित हो सकती है.

VFX और तकनीक के मामले में आगे

जुलाई में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है. जहां ट्रेलर ने सभी के होश उड़ा दिए. अब तक इस तरह के VFX बॉलीवुड की किसी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं. ट्रेलर से ये बात साफ़ है कि फिल्म पर 5 सालों में कमाल के VFX जुड़े हैं. इतना ही नहीं फिल्म साई-फाई है जिस लिहाज से इसका लेवल अलग माना जा रहा है. बता दें, बॉलीवुड में साई-फाई कैटेगरी में बनने वाली फिल्मों की संख्या बेहद कम है.

 

रणबीर-आलिया की पहली फिल्म

फिल्म रणबीर और आलिया के लिहाज से भी काफी ख़ास है. आपको बता दें, रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने इसी साल शादी भी कर ली. अब इस रियल लाइफ कपल के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. जहां पहले ही फिल्म के केसरिया सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री ने लाखो दिल जीत लिए हैं. गाने के अलावा फिल्म के ट्रेलर में भी दोनों का कमाल का रोमांस देखने को मिल रहा है. देखना ये है कि पर्दे से पहले रियल लाइफ में केमिस्ट्री दिखाने वाले रालिया को उनके फैंस कितना प्यार देते हैं.

पैन इंडियन फिल्म और साउथ का जादू

वैसे तो इस समय बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल है लेकिन ब्रह्मास्त्र के साथ थोड़ा अलग केस है. ऐसा इसलिए भी फिल्म पैन इंडियन फिल्म है. इसे इस लिहाज से भी अच्छा संकेत समझा जा सकता है कि बीते कुछ समय में फैंस में साउथ इंडस्ट्री का क्रेज़ बढ़ गया है. जिसके बाद फिल्म में नागार्जुन जैसे बड़े साउथ इंडियन स्टार का होना फिल्म के लिए एक बोनस हो सकता है. बता दें, बीते कुछ समय में साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में ब्लॉक बस्टर में अपनी जगह बना चुकी हैं. जिनमें से RRR फिल्म में आलिया भट्ट भी नज़र आई थीं. इससे साउथ इंडस्ट्री में भी उनकी फैन फॉलोविंग का असर पड़ने वाला है.

 

नयापन और हॉलीवुड इफ़ेक्ट

ट्रेलर से देख कर पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी कुछ अलग और हटकर होने वाली है. ट्रेलर देखते हुए आपको किसी मार्वल फिल्म के होने का एह्सास होता है. और ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि भारत में मार्वल स्टूडियोज की क्या फैन फॉलोविंग है. बता दें, फिल्म सुपर नेचुरल, काल्पनिक, और साई-फाई के करीब होगी जहां आपको कहानी में नयापन नज़र आएगा.

 

बिग बजट फिल्म

फिल्म मेगा बजट के साथ बनाई जा रही है. जहां एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को बनाने में करीब 500 करोड़ का खर्चा आया है. ऐसे में फिल्म से उम्मीदें और बढ़ जाती है कि वह बेहतर परफॉर्म करेगी. हालाँकि ऐसा हर बार नहीं होता कि हाइ बजट में बनी फिल्में अच्छा ही परफॉर्म करें और सिनेमा घरों में ब्लॉक बस्टर साबित हों. लेकिन 5 साल का समय और 500 के बजट में बनी ये फिल्म आपको शायद ही निराश करे.

कैमियो रोल्स और कास्ट

फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका का भी कैमियो होने की खबर है. हालाँकि शाहरुख़ के अलावा अब तक किसी और अभिनेता या अभिनेत्री के फिल्म में कैमियो रोल में होने की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें, फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसी बढ़ियां कलाकार देखने को मिलने वाले हैं. जिनकी एक्टिंग यकीनन स्क्रीन पर जादू कर देगी. मौनी रॉय को आप कई बार टीवी पर नागिन के किरदार में देख चुके होंगे जो इस बार भी साई-फाई फिल्म में नेगेटिव नज़र आने वाली हैं.

हाइप

इसके अलावा फिल्म के प्रोमोशंस भी इसके हिट होने की एक बड़ी वजह बन सकते हैं. जहां फिल्म को लेकर इस साल की शुरुआत से ही पोस्टर, कास्ट, टीज़र, मोशन पोस्टर्स आदि की मदद से प्रोमोशंस किया जा रहा है. फिल्म के मेकर्स प्रोमोशंस को लेकर काफी सीरियस नज़र आ रहे हैं. जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत पूरी टीम फिल्म के प्रचार में जुटी हुई है. इससे फिल्म को अच्छी हाइप मिलेगी.

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

बता दें, फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. काफी लंबे समय बाद फिल्म पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस फिल्म को बनाने में 5 साल का समय लगा है. अगर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी की मानें तो ये फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके लिए उन्होंने खुद को काफी समय दिया. बहरहाल इस फिल्म का भी बायकॉट किया जा रहा है. फिल्म के विरोध का कारण आलिया भट्ट का विवादित बयान है जहां उन्होंने नेपो किड और स्टार किड के बारे में बात करते हुए कह दिया कि अगर कोई उन्हें पसंद नहीं करता तो उन्हें उनकी फिल्में देखने की भी कोई जरूरत नहीं है. आलिया की ये बात सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने अभिनेत्री और उनकी फिल्म का ही विरोध करना शुरू कर दिया.

हालांकि फिल्म का अगर लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन या फिर शमशेरा जैसा विरोध किया गया तो फिल्म की कमाई पर इसका असर पड़ सकता है. अब देखना ये है कि क्या आलिया भट्ट इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया देंगी या फिर विरोध का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Tags

boycott brahmastraBrahmasrta Movie Trailerbrahmastrabrahmastra full moviebrahmastra hitbrahmastra hit or flopbrahmastra malayalamBrahmastra Moviebrahmastra movie hitbrahmastra movie release date
विज्ञापन