बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पीएम मोदी पर रही बायोपिक का सॉन्ग सुगंध मुझे इस मिट्टी की को विवेक ओबेरॉय ने आज शहीदी दिवस के मौके पर शहीदों की आत्मा को समर्पित किया है. विवेक ने सोशल मीडिया पर लिखा वह ऐसी स्टोरी को प्रस्तुत कर रहे हैं जो कभी नहीं दिखाई गई. बता दें कि यह सॉन्ग होली के मौके पर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. थोड़े दिन पहले इस फिल्म का लुक भी आया था. इस फिल्म के लुक में विवेक कई लुक में दिख रहे हैं.
नरेंद्र मोदी की बायोपिक की बात करें तो यह फिल्म नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी. इस फिल्म में विवक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के सॉन्ग में भी विवेक कई अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे थे. यह सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद भी किया था. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को काफी देखा गया था. बताते चले की यह फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज होगी.
विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म में काम करने का अनुभव भी थोड़े दिन पहले शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि उनके लिए यह फिल्म काफी उत्सुकता होने के साथ-साथ काफी मुश्किल भी थी. विवेक ने कहा कि देश के पीएम का किरदार निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. इसके साथ ही उन्होंने बाताया कि इस फिल्म के माध्यम से मोदी से आम नागरिक को इंस्पायर होते हुए दिखाया गया है.
विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनके बेहतरीन अभिनय के लिए इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. विवेक का पूरा नाम विवेकानंद है. नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक को लेने के बाद चारों तरफ यही चर्चा है कि आखिर शायद इनके नाम के चलते उन्हें इस फिल्म में लिया गया है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…