Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Narendra Modi song Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के गाने सौगंध मुझे इस मिट्टी की को विवेक ओबेरॉय ने शहीदों को किया समर्पित

PM Narendra Modi song Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के गाने सौगंध मुझे इस मिट्टी की को विवेक ओबेरॉय ने शहीदों को किया समर्पित

PM Narendra Modi song Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के गाने सौगंध मुझे इस मिट्टी की को विवेक ओबेरॉय ने आज शहीदी दिवस के मौके पर शहीदों को समर्पित किया है. होली के मौके पर ये सॉन्ग रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग को रिलीज होते ही काफी संख्या में दर्शकों ने पसंद किया था. बताते चले की 5 अप्रैल यह फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement
PM Narendra Modi song Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki
  • March 23, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पीएम मोदी पर रही बायोपिक का सॉन्ग सुगंध मुझे इस मिट्टी की को विवेक ओबेरॉय ने आज शहीदी दिवस के मौके पर शहीदों की आत्मा को समर्पित किया है. विवेक ने सोशल मीडिया पर लिखा वह ऐसी स्टोरी को प्रस्तुत कर रहे हैं जो कभी नहीं दिखाई गई. बता दें कि यह सॉन्ग होली के मौके पर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. थोड़े दिन पहले इस फिल्म का लुक भी आया था. इस फिल्म के लुक में विवेक कई लुक में दिख रहे हैं.

नरेंद्र मोदी की बायोपिक की बात करें तो यह फिल्म नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी. इस फिल्म में विवक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के सॉन्ग में भी विवेक कई अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे थे. यह सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद भी किया था. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को काफी देखा गया था. बताते चले की यह फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=mJ0U7uwCq9U

विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म में काम करने का अनुभव भी थोड़े दिन पहले शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि उनके लिए यह फिल्म काफी उत्सुकता होने के साथ-साथ काफी मुश्किल भी थी. विवेक ने कहा कि देश के पीएम का किरदार निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. इसके साथ ही उन्होंने बाताया कि इस फिल्म के माध्यम से मोदी से आम नागरिक को इंस्पायर होते हुए दिखाया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=DlVnV1qrfNI

विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया  हुआ है.  इनके बेहतरीन अभिनय के लिए इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. विवेक का पूरा नाम विवेकानंद है. नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक को लेने के बाद चारों तरफ यही चर्चा है कि आखिर शायद इनके नाम के चलते उन्हें इस फिल्म में लिया गया है. 

PM Narendra Modi Trailer: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के दमदार ट्रेलर का यूट्यूब पर धमाल, 24 घंटे में 93 लाख से ज्यादा व्यूज

Shatrughan Sinha to Join Congress: भाजपा ने काटा शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट, कांग्रेस में रविवार को हो सकते हैं शामिल

Tags

Advertisement