नई दिल्लीः साल 2019 में रिलीज हुई प्रधानमंत्री(PM Narendra Modi) नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में एक नहीं तीन प्रोडूसर ने अपने पैसे लगाए थे। वहीं ऐसे में अब इससे जुड़ी एक हैरान करा देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म के एक प्रोड्यूसर आचार्य मनीष ने दूसरे प्रोड्यूसर आनंद पंडित और संदीप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सिर्फ इतना ही नहीं आचार्य मनीष ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
आचार्य मनीष की शिकायत के मुताबिक आनंद पंडित और संदीप सिंह ने उनके साथ 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि आनंद पंडित और संदीप सिंह ने उनसे साल 2019 की पीएम मोदी की बायोपिक में निवेश करने के लिए संपर्क किया था और उन्होंने ये भी दावा किया था कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें अपने निवेश की भरपाई के लिए पहले रिकवरी अधिकार मिल जाएंगे। तब आनंद और संदीप के इस आश्वासन के बाद आचार्य मनीष ने फिल्म में 14 करोड़ रुपये लगाने के लिए(PM Narendra Modi) एक बड़ा लोन लिया था।
इसके अलावा आचार्य मनीष ने ये भी कहा है कि जिस समय फिल्म रिलीज हुई तो उस समय फिल्म ने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बावजूद आनंद पंडित ने कथित तौर पर उन्हें उनका बकाया भुगतान करने से इनकार कर दिया था और इसके साथ ही आनंद ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने के खिलाफ धमकी भी दी।
बता दें कि आचार्य मनीष ने ये शिकायत मोहाली में दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में आचार्य ने ये बताया है कि आनंद पंडित ने कथित तौर पर उन्हें झूठे आश्वासनों(PM Narendra Modi) पर फिल्म में भारी रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया था।
अगर बात करें फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की, तो ये साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसमें बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का रोल निभाया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय के काम की जमकर तारीफ भी हुई थी। बता दें कि फिलहाल एक्टर काफी वक्त से पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर विवेक एक्टिव रहते हैं।
यह भी पढ़े:
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…