बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की अपकमिंग फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का दूसरा पोस्टर जल्द ही रिलीज होने वाला है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद म का दूसरा पोस्टर लॉन्च करेंगे. विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को रिलीज होगा. विवेक की यह फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन आधारित उनकी बायोपिक है. बता दें फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी 12 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के दूसरे पोस्टर की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक का दूसरा पोस्टर लॉन्च करेंगे. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया है फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का दूसरा पोस्टर 18 मार्च को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा.
पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म नरेन्द्र मोदी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. विवेक ओबेरॉय की फिल्म 12 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार खड़ी है.
बता दें कि 11 मार्च से देशभर में लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे है. इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा यानि पहले चरण के चुनाव के ठीक एक दिन बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म को पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…