बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसमें विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका निभा रही है. ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित ये बायोपिक नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की सत्ता की ओर बढ़ती कहानी से लेकर भारत के प्रधान मंत्री के रूप में सब दिखाया जाएगा. निर्माताओं ने फिल्म से एक नए और वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में विवेक ओबेरॉय यानी की पीएम मोदी गुजरात की बात कर रहे हैं जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. गुजरात में व्यापार चलाने की बात करने से लेकर उसके खिलाफ खड़ी हुई ताकतों को हटाने तक, प्रोमो इस बात का संकेत देता है कि फिल्म में क्या है ?
इसके अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी भी नजर आएंगे जिन्होंने फिल्म में बिजनेस टायकून रतन टाटा का किरदार निभाया है. बोमन ईरानी ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, जिनके बेटे विवेक ओबेरॉय फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.
इस बारे में बात करते हुए बोमन ईरानी ने बताया कि मुझे हमेशा सोशल मीडिया पर ये कॉम्पलिमेंट मिला है कि मैं रतन टाटा जैसा दिखता हूं और मैंने ये सोच लिया कि जिस दिन भी ये किरदार मुझे निभाने को मिलेगा मैं जरूर इस किरदार को निभाऊंगा.
बता दें कि 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने से पहले पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की, जिसके बाद उन्होंने सालों तक कड़ी मेहनत करके देश के प्रधानमंत्री के रुप में स्थापित हुए. फिलहाल ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म की रिलीजिंग पर तलावर लटकती नजर आ रही है.
इस फिल्म को लेकर निर्वाचन आयोग ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेज कर इस फिल्म पर जवाब मांगा है. निर्वाचन आयोग ने निर्माताओं को 30 मार्च तक का समय दिया है. दरअसल, चुनाव आयोग कि ये शिकायत है कि ये फिल्म 5 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज की जा रही है. इसके चलते ये आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन होगा.
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…