PM Narendra Modi Film Box Office Collection Day 1: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है. फिल्म के पहले दिन की कमाई देख कर लग रहा है कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन भी अच्छा जाने वाला है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी. फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के ओपनिंग डे यानि शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा की कमाई की है. जी हां समीक्षकों ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म दो करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं कर पाएगी लेकिन पहले दिन विवेक ओबेरॉय की फिल्म ने 2.88 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला.
आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में नरेंद्र मोदी की जिंदगी से जुड़े हर पहलू को दिखाया गया है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने शानदार अभिनय किया है. विवेक के लुक ने तो पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब उनके अभिनय ने भी दर्शकों को दीवाना बना दिया है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है जो कि इससे पहले कई बायोपिक फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=ekwuv6a97JQ
#PMNarendraModi had a lukewarm start in the morning, but picked up speed as Day 1 progressed… Evening shows witnessed better occupancy… Fri ₹ 2.88 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2019
आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली. लोकसभा चुनाव और परिणाम के चलते विपक्ष ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था. वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के दूसरे दिन 24 मई को फिल्म रिलीज हुई. एक तरफ लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ मोदी ने जीत का परचम लहराया तो वहीं दूसरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दमदार साबित हुई.
https://www.youtube.com/watch?v=X6sjQG6lp8s&t=15s
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. इंडियाज मोस्ट वांटेड ने पहले दिन 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की. अब देखना होगा दोनों ही फिल्मों में से आगे दर्शक किस फिल्म पर अपना प्यार लुटाते हैं.