बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लंबे विवाद और लोकसभा परिणाम के बाद आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी के जिंदगी पर आधारित फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म के तमाम पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. और अब 24 मई को सिनेमाघरों में पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड भी रिलीज होने जा रही है, दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने् को मिलेगा.
फिल्म समीक्षकों की माने तो लोकसभा परिणाम में मोदी की जीत का इस फिल्म पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ की कमाई पहले दिन कर सकती है ऐसी पूरी उम्मीद है. बताते चलें पहले ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट टल कर 11 अप्रैल हो गई, लोकसभा चुनाव के चलते विपक्ष ने इस फिल्म के रिलीज पर भारी हंगामा खड़ा कर दिया और फिर चुनाव आयोग के दखल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की रिलीज डेट को टाल कर लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 24 अप्रैल को कर दिया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में नरेंद्र मोदी के जिंदगी से जुड़े हर पहलू को दिखाया जाएगा. चायवाला से लेकर सीएम और फिर पीएम मोदी बनने के हर पक्ष को इस फिल्म में साफगोई से प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म के दो ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं. जोकि काफी दमदार रहे. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. ओमंग बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक में से एक हैं और उन्होंने इससे पहले भी कई बायोपिक पर काम किया है. फिल्म सरबजीत, मैरीकॉम उनकी बेहतरीन फिल्मों में से हैं. इसके अलावा भूमि और इश्क विश्क फिल्म को भी वो डायरेक्ट कर चुके हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 24 मई को अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड भी रिलीज होने जा रही है और समीक्षक इस फिल्म की भी काफी तरीफ कर रहे हैं, तो ऐसे में विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चुनौतियां अभी भी कम नहीं हुई हैं, देखना होगा दर्शकों का दिल जीतने में कौन सी फिल्म कामयाब होती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…