बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मी इंडस्ट्री में बॉयोपिक का सिलसिला जारी है. स्पोर्टस् पर्सन से लेकर पॉलिटिशयन पर बन रही बॉयोपिक में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक भी शामिल है. फिल्म में नरेंद्र मोदी के किरदार में एक्टर विवेक ओबरॉय नजर आएगें. हाल ही में फिल्म में बीजेपी भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट और राज्य सभा के सदस्य अमित शाह के किरदार के लिए एक्टर मनोज जोशी को कास्ट किया गया है.
और अब फिल्म में वेटेरन एक्ट्रेस जरीना वहाब की एंट्री हुई है. फिल्म में अभिनेत्री जरीना वहाब प्रधान मंत्री की मां हीराबेन मोदी की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा, टेलीविजन एक्ट्रेस बरखा बिष्ट सेनगुप्ता फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की भूमिका में नजर आएंगी. सरबजीत और मैरी कॉम जैसी बॉयोपिक बॉक्स ऑफिस पर पेश कर चुके डायरेक्टर ओमंग कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा अपने भाषणों में अपनी मां हीराबेन मोदी का जिक्र किया है जो उनके जीवन में काफी मायने रखती है.
भले ही मोदी जी देश की सेवा और लोगों की मदद करने में बिजी में हो, लेकिन वह हमेशा अपनी मां से मिलने और उनकी सेहत का खास ख्याल रखने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. फिल्म में पीएम की मां का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस जरीना वहाब काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदारों में से यह भूमिका काफी खास है. वहीं टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट के लिए पीएम मोदी की पत्नी की भूमिका में दिखना उनके लिए बड़ा मौका है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…