Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में जरीना वहाब और बरखा बिष्ट की एंट्री, फिल्म में निभाएंगी ये किरदार

PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में जरीना वहाब और बरखा बिष्ट की एंट्री, फिल्म में निभाएंगी ये किरदार

PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. फिल्म में अभिनेत्री जरीना वहाब पीएम नरेंद्र मोदी की मां की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि फिल्म में टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट उनकी पत्नी के रोल में दिखेंगी.

Advertisement
zarina wahab and barkha bish sengupta finalise for narendra modi biopic for these roles
  • February 16, 2019 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मी इंडस्ट्री में बॉयोपिक का सिलसिला जारी है. स्पोर्टस् पर्सन से लेकर पॉलिटिशयन पर बन रही बॉयोपिक में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक भी शामिल है. फिल्म में नरेंद्र मोदी के किरदार में एक्टर विवेक ओबरॉय नजर आएगें. हाल ही में फिल्म में बीजेपी भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट और राज्य सभा के सदस्य अमित शाह के किरदार के लिए एक्टर मनोज जोशी को कास्ट किया गया है.

और अब फिल्म में वेटेरन एक्ट्रेस जरीना वहाब की एंट्री हुई है. फिल्म में अभिनेत्री जरीना वहाब प्रधान मंत्री की मां हीराबेन मोदी की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा, टेलीविजन एक्ट्रेस बरखा बिष्ट सेनगुप्ता फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की भूमिका में नजर आएंगी. सरबजीत और मैरी कॉम जैसी बॉयोपिक बॉक्स ऑफिस पर पेश कर चुके डायरेक्टर ओमंग कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा अपने भाषणों में अपनी मां हीराबेन मोदी का जिक्र किया है जो उनके जीवन में काफी मायने रखती है.

भले ही मोदी जी देश की सेवा और लोगों की मदद करने में बिजी में हो, लेकिन वह हमेशा अपनी मां से मिलने और उनकी सेहत का खास ख्याल रखने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. फिल्म में पीएम की मां का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस जरीना वहाब काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनके द्वारा निभाए गए सभी किरदारों में से यह भूमिका काफी खास है. वहीं टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट के लिए पीएम मोदी की पत्नी की भूमिका में दिखना उनके लिए बड़ा मौका है.

Manoj Joshi In PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में एक्टर मनोज जोशी निभाएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका

Rahul Gandhi Biopic Film My Name Is RAGA: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक फिल्म माय नेम इज रागा का टीजर रिलीज, देखिए क्या है फिल्म में खास

Tags

Advertisement