Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Narendra Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में बोमन ईरानी की एंट्री, बिजनेस टायकून रतन टाटा का निभाएंगे रोल

PM Narendra Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में बोमन ईरानी की एंट्री, बिजनेस टायकून रतन टाटा का निभाएंगे रोल

PM Narendra Modi Biopic: बॉलीवुड में बायोपिक का दौर जारी है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी चर्चा में है. फिल्म में एक्टर विवेक ओबरॉय पीएम मोदी के रोल में नजर आएंगे. एक के बाद कई एक्टर्स फिल्म में शामिल हो रहे है. और अब अभिनेता बोमन ईरानी फिल्म में बिजनेसमैन रतन टाटा की भूमिका के लिए चुने गए है.

Advertisement
boman irani to play business tycoon ratan tata in pm modi biopic
  • February 21, 2019 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुन्नाभाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स जैसी फिल्मों में अपने मस्तीभरे और दमदार एक्टिंग साबित कर चुके एक्टर बोमन ईरानी अब पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे. फिल्म में बोमन ईरानी बिजनेस टायकून रतन टाटा के रोल निभाते नजर आएंगे. अहमदाबाद में फिल्म की टीम में शामिल हुए बोमन ईरानी ने कहा, “मुझे हमेशा सोशल मीडिया पर कमेंट्स मिली हैं कि मैं श्री रतन टाटा से मिलता जुलता हूं. मैंने हमेशा सोचा कि जिस दिन यह किरदार मेरे पास आएगा, मैं इसे जरुर करुंगा. इसलिए जब ओमंग, संदीप और विवेक ने मुझे इस रोल के लिए बुलाया, तो मैं तुरंत इसे करने के लिए तैयार हो गया.

हमने पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और यह बहुत अच्छा रही.” फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के रूप में दिखाई देंगे. उनके बारे में बात करते हुए बोमन ईरानी ने कहा, “मुझे यह कहना होगा कि विवेक ने इस किरदार पर काम करने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में देखना एक खुशी की बात थी, जो इतनी कठिन भूमिका निभा रहा है. उन्होंने इसे बड़ी गंभीरता और काफी होमवर्क के साथ किया है. ”

https://www.instagram.com/p/BtK8bEWhCHG/

बोमन ईरानी के अलावा, फिल्म में टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट पीए मोदी की पत्नी जशोदाबेन की भूमिका निभाएंगी और अभिनेत्री जरीना वहाब उनकी मां हिराबेन मोदी के रूप में दिखाई देंगी. वहीं प्रशांत नारायणन बिजनेस टाइकून आदित्य रेड्डी के रुप में दिखेंगे. अभिनेता दर्शन रावल, अक्षत आर सलूजा, अंजन श्रीवास्तव भी पीएम मोदी की बायोपिक में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Prashant Narayanan join PM Narendra Modi biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायण की हुई एंट्री, विलेन बन मचाएंगे हंगामा

PM Narendra Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में जरीना वहाब और बरखा बिष्ट की एंट्री, फिल्म में निभाएंगी ये किरदार

Tags

Advertisement