बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर ये बताया था कि 11.45 से 12 बजे के बीच में वो देश को संबोधित करते हुए कुछ बड़ा एलान करने वाले हैं, जिसके बाद सब की नजरें टीवी और घड़ी की सुइयों पर ठीक गई, जिसके 15 मिनट बाद पीएम मोदी लाइव आए और उन्होंने देश को संबोधित करना शुरू किया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले हमारे देश ने एक बड़ी अचीवमेंट को हासिल किया है. भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करवाया है. इससे पहले दुनिया के तीन देश चीन, अमेरीका और रूस ने इस अचीवमेंट को हासिल किया था.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो ऑर्बिट सेटलाइट को मार गिराया है. इस लक्ष्य पर भारत कब से घात लगाए बैठा था और अभी तीन मिनट के अंदर भारत ने उस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया. मिशन शक्ति के लिए ये बहुत कठीन ऑपरेशन था. हम इसके लिए अपने वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज अंतरिक्ष हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसके अलावा आज हमारे पास अलग-अलग उपग्रह हैं जो देश के विकास के लिए अपना अहन योगदान दे रहे हैं. बता दें कि संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक को संबाधित किया था, जिसके बाद अब पीएम मोदी के संबोधन पर सोशल मीडिया पर सबकी प्रतिक्रिया आ रही है.
इसमें पहले नंबर पर लता मंगेशकर का नाम है जिन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नमस्कार. ‘भारत के ‘मिशन शक्ति’ कामयाबी पर मैं हमारे वैज्ञानिकों का और माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ. वन्दे मातरम्.
इनके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने पीएम मोदी और देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों को बधाई दी. देखा जाए तो देश के तमाम मुद्दों को लेकर बॉलीवुड अक्सर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता रहा है. पहले भी कई बार देश में घटी अच्छी-बुरी घटनाओं पर बॉलीवुड हमेशा आगे आया है. लता मंगेशकर से परेश रावल तक हमेशा देश और पीएम की उपलब्दिय़ों पर सामने आकर बोलते नजर आएं हैं.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य ने अपने संपादकीय में मोहन भागवत के बयान…
राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनि…
कानपुर के नवाबगंज इलाके में मंगलवार रात यानी 31 दिसंबर को एक सराफा कारोबारी के…
इस साल भी एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली…
अरशद का कहना है कि हमारी जमीन पर गाँव वालों के कब्ज़ा कर लिया है।…
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को ऑफर दिया…