PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Bollywood Reactions: पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले हमारे देश ने एक बड़ी अचीवमेंट को हासिल किया है. भारत ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो ऑर्बिट सेटलाइट को मार गिराया है, जिसके बाद से ही मिशन शक्ति एंटी सैटेलाइट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की कामयाबी को लेकर बॉलीवुड वैज्ञानिकों और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर ये बताया था कि 11.45 से 12 बजे के बीच में वो देश को संबोधित करते हुए कुछ बड़ा एलान करने वाले हैं, जिसके बाद सब की नजरें टीवी और घड़ी की सुइयों पर ठीक गई, जिसके 15 मिनट बाद पीएम मोदी लाइव आए और उन्होंने देश को संबोधित करना शुरू किया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले हमारे देश ने एक बड़ी अचीवमेंट को हासिल किया है. भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करवाया है. इससे पहले दुनिया के तीन देश चीन, अमेरीका और रूस ने इस अचीवमेंट को हासिल किया था.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो ऑर्बिट सेटलाइट को मार गिराया है. इस लक्ष्य पर भारत कब से घात लगाए बैठा था और अभी तीन मिनट के अंदर भारत ने उस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया. मिशन शक्ति के लिए ये बहुत कठीन ऑपरेशन था. हम इसके लिए अपने वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं.
मेरे प्यारे देशवासियों,
आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा।
I would be addressing the nation at around 11:45 AM – 12.00 noon with an important message.
Do watch the address on television, radio or social media.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज अंतरिक्ष हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसके अलावा आज हमारे पास अलग-अलग उपग्रह हैं जो देश के विकास के लिए अपना अहन योगदान दे रहे हैं. बता दें कि संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक को संबाधित किया था, जिसके बाद अब पीएम मोदी के संबोधन पर सोशल मीडिया पर सबकी प्रतिक्रिया आ रही है.
इसमें पहले नंबर पर लता मंगेशकर का नाम है जिन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नमस्कार. ‘भारत के ‘मिशन शक्ति’ कामयाबी पर मैं हमारे वैज्ञानिकों का और माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ. वन्दे मातरम्.
नमस्कार. 'भारत के 'मिशन शक्ति' कामयाबी पर मैं हमारे वैज्ञानिकों का और माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ. वन्दे मातरम्.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 27, 2019
इनके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने पीएम मोदी और देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों को बधाई दी. देखा जाए तो देश के तमाम मुद्दों को लेकर बॉलीवुड अक्सर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता रहा है. पहले भी कई बार देश में घटी अच्छी-बुरी घटनाओं पर बॉलीवुड हमेशा आगे आया है. लता मंगेशकर से परेश रावल तक हमेशा देश और पीएम की उपलब्दिय़ों पर सामने आकर बोलते नजर आएं हैं.
#MissionShakti is special for 2 reasons:
(1) India is only the 4th country to acquire such a specialised & modern capability.
(2) Entire effort is indigenous.
India stands tall as a space power!
It will make India stronger, even more secure and will further peace and harmony.— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019
#MissionShakti was a highly complex one, conducted at extremely high speed with remarkable precision. It shows the remarkable dexterity of India’s outstanding scientists and the success of our space programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019