नई दिल्ली. PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी एडवेंचर शो में नजर आएंगे. जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चेनल पर आज रात 9 बजे मैन वर्सेज वाइल्ड टीवी शो में शो के प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते नजर आएंगे. आज रात टीवी पर प्रसारित होने वाले शो में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कॉर्बेट के जंगलों में साहस का परिचय देते नजर आएंगे. पीएम मोदी का यह रूप लोगों को पहली बार देखने को मिलने वाला है.
आपको बता दें कि मैन वर्सेज वाइल्ड का यह स्पेशल एपिसोड उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है. पीएम मोदी के उत्तराखंड के मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एपिसोड के शूट के बारे में किसी को खबर नहीं थी. 29 जुलाई को जब डिस्कवरी चैनल और बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर पर इस शो का प्रोमो डाला तब इसकी जानकारी हुई. शो को लेकर बेयर ग्रिल्स ने प्रोमे शेयर करते हुए लिखा था कि इस शो में आप पीएम मोदी के एक अनजाने पक्ष को देखेंगे. पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स के इस स्पेशल एपिसोड को दुनियाभर के 180 देशों में देखा जाएगा.
भारत में आप इस शो को आज यानी कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर देख सकेंगे. मैन वर्सेज वाइल्ड शो एक एडवेंचर शो है जिसमें बेयर ग्रिल्स बताते हैं कि आप अगर कहीं किसी जंगल, रेगिस्तान आदि जैसी जगहों पर फंस जाएं तो कैसे आप अपनी जान बचा सकते हैं. शो के प्रोमो वीडियो आने के बाद लोगों के मन में सवाल था कि बेयर ग्रिल्स तो अपनी जान बचाने के लिए नॉन वेज तक खा जाते हैं, तो क्या पीएम मोदी ने भी जिम कॉर्बेट में शो के दौरान नॉन वेज खाया होगा. इस सवाल का जवाब बेयर ग्रिल्स ने दे दिया और कहा कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं और उन्होंने मांस ना खाकर जंगल में फल और सब्जियों से काम चलाया था.
कई सेलिब्रिटज रह चुके हैं मैन वर्सेज वाइल्ड का हिस्सा
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में शिरकत कर चुके हैं. इसके अलावा एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन भी मैन वर्सेज वाइल्ड शो में एडवेंचर करते नजर आए थे.
सूर्य देव की कृपा आज कुछ राशियों पर विशेष रूप से बरसेगी, जिससे उनके जीवन…
बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिव…
उत्तर भारत में कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों…
जन सूरज के एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट में लिखा गया, "पुलिस प्रशासन ने…
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…