PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: डिस्कवरी चैनल पर आज यानी कि 12 अगस्त को आने वाले एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड का एपिसोड कुछ खास होगा. इस स्पेशल शो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शो के प्रिजेंटर बेयर ग्रिल्स एक साथ दिखाई देंगे. शो का प्रोमो वीडियो 29 जुलाई को जारी किया जा चुका है. शो को आप भारत में रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर देख सकेंगे. आज आने वाला स्पेशल शो 180 देशों के लोग देख सकेंगे.
नई दिल्ली. PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी एडवेंचर शो में नजर आएंगे. जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चेनल पर आज रात 9 बजे मैन वर्सेज वाइल्ड टीवी शो में शो के प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते नजर आएंगे. आज रात टीवी पर प्रसारित होने वाले शो में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कॉर्बेट के जंगलों में साहस का परिचय देते नजर आएंगे. पीएम मोदी का यह रूप लोगों को पहली बार देखने को मिलने वाला है.
आपको बता दें कि मैन वर्सेज वाइल्ड का यह स्पेशल एपिसोड उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है. पीएम मोदी के उत्तराखंड के मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एपिसोड के शूट के बारे में किसी को खबर नहीं थी. 29 जुलाई को जब डिस्कवरी चैनल और बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर पर इस शो का प्रोमो डाला तब इसकी जानकारी हुई. शो को लेकर बेयर ग्रिल्स ने प्रोमे शेयर करते हुए लिखा था कि इस शो में आप पीएम मोदी के एक अनजाने पक्ष को देखेंगे. पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स के इस स्पेशल एपिसोड को दुनियाभर के 180 देशों में देखा जाएगा.
भारत में आप इस शो को आज यानी कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर देख सकेंगे. मैन वर्सेज वाइल्ड शो एक एडवेंचर शो है जिसमें बेयर ग्रिल्स बताते हैं कि आप अगर कहीं किसी जंगल, रेगिस्तान आदि जैसी जगहों पर फंस जाएं तो कैसे आप अपनी जान बचा सकते हैं. शो के प्रोमो वीडियो आने के बाद लोगों के मन में सवाल था कि बेयर ग्रिल्स तो अपनी जान बचाने के लिए नॉन वेज तक खा जाते हैं, तो क्या पीएम मोदी ने भी जिम कॉर्बेट में शो के दौरान नॉन वेज खाया होगा. इस सवाल का जवाब बेयर ग्रिल्स ने दे दिया और कहा कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं और उन्होंने मांस ना खाकर जंगल में फल और सब्जियों से काम चलाया था.
💥Sneak peek of the Prime Minister of India @narendramodi as you have never seen him before! 💥 Special #ManVsWild with @BearGrylls and PM Modi – this Monday 12 Aug at 9 PM IST on @DiscoveryIn #PMModionDiscovery – Get ready! https://t.co/BQQNxRnxCb pic.twitter.com/5viMjIKVcV
— Bear Grylls OBE (@BearGrylls) August 10, 2019
कई सेलिब्रिटज रह चुके हैं मैन वर्सेज वाइल्ड का हिस्सा
आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में शिरकत कर चुके हैं. इसके अलावा एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन भी मैन वर्सेज वाइल्ड शो में एडवेंचर करते नजर आए थे.