नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार से अगले तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य भर में 14,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।
पीएम मोदी 9 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को पीएम सुबह करीब 11 बजे भरूच के आमोद में कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का दोपहर 3:15 बजे उद्घाटन करेंगे। वहीं शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।
पीएम मोदी सिविल अस्पताल असरवा, अहमदाबाद में 11 अक्टूबर को दोपहर 2:15 बजे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद वह मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर पूजा भी करेंगे। जो कि शाम 5:45 बजे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले गुरुवार को गुजरात के सूरत में विकास परियोजनाओं की नींव रखी और 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं को जनता को समर्पित भी किया। वह इस दौरान राज्य के दो दिवसीय दौरे पर थे। वहां प्रधानमंत्री ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया था। जो राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे थे।प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के दौरान सूरत के अलावा भावनगर और अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने अहमदाबाद में अपने नाम पर बने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था।
बता दें कि पीएम मोदी दिसंबर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने करीब तीन दशक तक राज्य में शासन किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…