October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पीयूष मिश्रा उड़नखटोला इंटरनेशनल टूर, इस दिन से शुरू, 15 शहरों में कंसर्ट्स के लिए तैयार
पीयूष मिश्रा उड़नखटोला इंटरनेशनल टूर, इस दिन से शुरू, 15 शहरों में कंसर्ट्स के लिए तैयार

पीयूष मिश्रा उड़नखटोला इंटरनेशनल टूर, इस दिन से शुरू, 15 शहरों में कंसर्ट्स के लिए तैयार

  • Google News

नई दिल्ली: पीयूष मिश्रा अपने गानों और अपनी शानदार परफॉर्मन्स के लिए जाने जाते है. वहीं हाल ही में सिंगर ने अपने बैंड बल्लिमारन के साथ इंटरनेशनल टूअर उड़नखटोला का ऐलान किया। इस दौरान सिंगर ने दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपने बैंड के साथ उड़नखटोला बस में सवार होकर पहुंचे। वहीं कार्यक्रम के दौरान पीयूष मिश्रा ने अपने जीवन और कला के अगल-अगल पहलुओं पर बातचीत की।

62 साल की उम्र में रॉकस्टार

बता दें उन्होंने कहा कि 62 साल की उम्र में खुद को रॉकस्टार कहलाते हुए देखना एक काफी अद्भुत अनुभव है। हालांकि मैं काम और क्रिएटिविटी पर ध्यान ज्यादा देता हूं। इस दुनिया का मुझ पर जो क़र्ज़ हैं, मैं अपने काम के ज़रिए उस क़र्ज़ को उतारने की ख़्वाहिश रखता हूं. मैं कामयाबी के पीछे नहीं पड़ना चाहता हूं. मैं इस उम्र में अपना डेब्यू एलबम लॉन्च करने जा रहा हूं और साथ ही इस अंतर्राष्ट्रीय टूर का हिस्सा है, जो मेरी काम के प्रति मेरी मेहनत और लगन को दिखाता है.

udankhatola Tour

आगे उन्होंने आगे कहा कि अपने संगीत के ज़रिए वे न केवल पुरानी पीढ़ी बल्कि युवा पीढ़ी के दिलों में भी जगह बना रहे हैं। जब मैं परफॉर्म करता हूं, तो दर्शकों में युवा पीढ़ी की बड़ी संख्या देखता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी गायिकी को भी वही प्यार और सराहना मिल रही है, जो मेरे अभिनय और लेखन को मिलती आई है।

कब शुरू हो रहा टूर

बल्लिमारन बैंड 9 नवंबर से उड़नखटोल टूर की शुरुआत करेगा, जिसमें वे देश के अगल-अगल शहरों में परफॉर्म करेंगे। बता दें यह टूअर कोलकाता से शुरू होगा और इसके बाद अहमदाबाद, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, पुणे, ठाणे, रायपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में कंसर्ट्स का आयोजन होगा। इतना ही नहीं टूर के अंत में पीयूष मिश्रा अपने डेब्यू एलबम उड़नखटोला को भी लॉन्च करेंगे।

ये भी पढ़ें: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने क्यों की 1000 करोड़ रुपये की डील, जानिए इसके पीछे का राज?

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन