Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo Allegations on Piyush Mishra: अभिनेता पीयूष मिश्रा पर लगा यौन शोषण के आरोप, महिला ने सुनाई आप-बीती

#MeToo Allegations on Piyush Mishra: अभिनेता पीयूष मिश्रा पर लगा यौन शोषण के आरोप, महिला ने सुनाई आप-बीती

sexual harassment allegations on piyush mishra #MeToo: मी टू कैंपेन के जरिए हाल में ही एक महिला ने एक्टर व लेखक पीयूष मिश्रा पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. फेसबुक पोस्ट के जरिए महिला ने आरोप लगाया और लिखा कि अभिनेता ने मेरा हाथ पकड़ कर जबरन छूआ.

Advertisement
#MeToo Allegations on Piyush Mishra
  • October 11, 2018 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मी टू कैंपेन के जरिए हाल में ही नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण के आरोप लगाए. वहीं विंता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया. बॉलीवुड जगत में कई स्टार्स पर ये आरोप लगने के बाद अब गाज मशहूर एक्टर, लेखक पीयूष मिश्रा पर गिरी है. मी टू कैंपेन के जरिए केतकी जोशी ने पीयूष मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरे हाथ पकड़ा और हाथ को अपने हाथ से रब करना शुरू कर दिया. वह मेरे लिए बेहद असहज करने वाला था.

एक लंबे फेसबुक पोस्ट के जरिए केतकी जोशी ने 2014 में घटित पूरा वाक्या बयां किया. जहां उन्होंने लिखा कि वह अपने दोस्तों की पार्टी में शामिल हुई थी जहां गेस्ट के तौर पर पीयूष मिश्रा भी आए थे. पार्टी में उन्होंने मुझसे मेरा नाम पूछा और पूछा कि मैं क्या करती हूं. 20-25 लोगों के बीच उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की. अभिनेता ने मेरा हाथ पकड़ कर मेरा हाथ पकड़ लिया. मैं असहज हुईं. महिला ने फेसबुक पोस्ट पर मीटू कैंपेन के जरिए अभिनेता पीयूष मिश्रा पर यह आरोप लगाए.

बता दें इससे पहले हॉर्न ओके प्लीज फिल्म के दौरान शूटिंग में तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाएं. वहीं अब तारा शो की प्रड्यूसर और लेखिका विंता नंदा ने शो के एक्टर संस्कारी बाबूजी यानी आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए. वहीं इसके बाद हाल में ही सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर भी एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए. जिसके बारे में बात करते हुए सिंगर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

https://www.facebook.com/ketkijoshi10/posts/2273345022707092

Tumbbad Box Office Collection Prediction: आनंद एल राय की हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म तुम्बाड पहले दिन कमा सकती है 2 करोड़

Lasith Malinga #MeToo: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

Tags

Advertisement