बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू का ट्रेलर 24 अक्टूबर को ही रिलीज हो चुका है लेकिन फिल्म में 2 साल की बच्ची पीहू उर्फ मायरा विश्वकर्मा की मासूमियत ने बॉलीवुड सितारों से लेकर मीडिया इंडस्ट्री में बड़े बड़े पत्रकारों की बोलती बंद कर दी है. रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल के प्रोडक्शन में बनी पीहू की कहानी एक फ्लैट में रह रही फैमिली की है जहां 2 साल की पीहू सलमान खान के गाने पर नाच रही है, खेल रही है, घर की चीजों को यहां वहां फैला रही है.
ठीक उसी तरह जैसे 2 साल के बच्चे अपनी नन्ही सी उम्र में पूरे घर को अपने सिर पर उठा लेते है. लेकिन खेल खेल में ही वो अपने आप को फ्रिज में बंद कर लेती है. 2 मिनट पांच सेकेंड के इस ट्रेलर में असल घटना तब घटती है जब पीहू की मां प्रेरणा विश्वकर्मा का मर्डर हो जाता है और घर में अकेली बचती है केवल पीहूं. सच्ची घटना पर आधारित पीहू की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है आपके दिल की धड़कने रुक सकती है.
अपनी मां को जगाने की कोशिश, भूखी प्यासी पीहू खाने की तलाश में घर घर भटक रही है लेकिन उसके नन्हें हाथ खाने की चीजों तक पहुंचने से पहले बिखर रही है. बेड पर लेटी अपनी मां को उठाने की कोशिश में पीहू की आंखें भर आई है, तो किसी की मदद के लिए वो अपनी गुड़िया को बालकनी से नीचे फेंकती है. लेकिन तभी आपका दिल दहल सकता है. पूरे ट्रेलर में एक दो साल की बच्ची ने अपनी मासूम और जानदार एक्टिंग से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.
खुद अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, आदिल हुसैन, श्रेयस तलपड़े और बड़े पत्रकारों ने पीहू का ट्रेलर शेयर कर अपनी भावनाओं को साझा किया है. पीहू 2018 की सबसे बेस्ट फिल्म होने का दावा रखती है जो किसी भी मां बाप के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है.
Pihu Trailer : पीहू का ट्रेलर रिलीज, 2 साल की बच्ची के घर में अकेले रहने की है इमोशनल कहानी
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…