Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pihu Trailer Social Media Reactions: पीहू रचेगी इतिहास, ट्रेलर देखने के बाद लोगों की आई सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया

Pihu Trailer Social Media Reactions: पीहू रचेगी इतिहास, ट्रेलर देखने के बाद लोगों की आई सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया

Pihu Trailer Social Media Reactions: दो साल की प्यारी बच्ची की कहानी जो घर पर अकेली है. बेड पर पड़ी मां को जगाने से लेकर खुद को संभालने का काम 2 साल की बच्ची पीहू कैसे करेगी. यह रिएक्शन बड़े पत्रकारों और बॉलीवुड सितारों का है जो पत्रकार से फिल्मकार बने विनोद कापड़ी की अगली डायरेक्टेड फिल्म पीहू के जबरदस्त ट्रेलर को देखने के बाद दे रहे है. फिल्म में पीहू का करिदार दो साल की मायरा विश्वकर्मा निभा रही है जिसमें उनकी मां का रोल प्रेरणा विश्वकर्मा कर रही हैं जो उनकी रियल लाइफ मॉम है.

Advertisement
pihu trailer social media reactions will blow your mind
  • October 25, 2018 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू का ट्रेलर 24 अक्टूबर को ही रिलीज हो चुका है लेकिन फिल्म में 2 साल की बच्ची पीहू उर्फ मायरा विश्वकर्मा की मासूमियत ने बॉलीवुड सितारों से लेकर मीडिया इंडस्ट्री में बड़े बड़े पत्रकारों की बोलती बंद कर दी है. रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल के प्रोडक्शन में बनी पीहू की कहानी एक फ्लैट में रह रही फैमिली की है जहां 2 साल की पीहू सलमान खान के गाने पर नाच रही है, खेल रही है, घर की चीजों को यहां वहां फैला रही है.

ठीक उसी तरह जैसे 2 साल के बच्चे अपनी नन्ही सी उम्र में पूरे घर को अपने सिर पर उठा लेते है. लेकिन खेल खेल में ही वो अपने आप को फ्रिज में बंद कर लेती है. 2 मिनट पांच सेकेंड के इस ट्रेलर में असल घटना तब घटती है जब पीहू की मां प्रेरणा विश्वकर्मा का मर्डर हो जाता है और घर में अकेली बचती है केवल पीहूं. सच्ची घटना पर आधारित पीहू की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है आपके दिल की धड़कने रुक सकती है.

अपनी मां को जगाने की कोशिश, भूखी प्यासी पीहू खाने की तलाश में घर घर भटक रही है लेकिन उसके नन्हें हाथ खाने की चीजों तक पहुंचने से पहले बिखर रही है. बेड पर लेटी अपनी मां को उठाने की कोशिश में पीहू की आंखें भर आई है, तो किसी की मदद के लिए वो अपनी गुड़िया को बालकनी से नीचे फेंकती है. लेकिन तभी आपका दिल दहल सकता है. पूरे ट्रेलर में एक दो साल की बच्ची ने अपनी मासूम और जानदार एक्टिंग से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.

खुद अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, आदिल हुसैन, श्रेयस तलपड़े और बड़े पत्रकारों ने पीहू का ट्रेलर शेयर कर अपनी भावनाओं को साझा किया है. पीहू 2018 की सबसे बेस्ट फिल्म होने का दावा रखती है जो किसी भी मां बाप के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है.

Pihu Trailer : पीहू का ट्रेलर रिलीज, 2 साल की बच्ची के घर में अकेले रहने की है इमोशनल कहानी

Pihu Trailer Review : मायरा विश्वकर्मा और विनोद कापड़ी की पीहू का ट्रेलर फिल्म देखने को कर देगा मजबूर

Tags

Advertisement