Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: हार्दिक पांड्या कर रहे हैं कपिल शर्मा की हिरोइन और बिग बॉस की EX कंटेस्टेंट ऐली इवराम को डेट !

Photo: हार्दिक पांड्या कर रहे हैं कपिल शर्मा की हिरोइन और बिग बॉस की EX कंटेस्टेंट ऐली इवराम को डेट !

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के बाद लगता है जल्द एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधने वाला है. जी हां, मुंबई मिरर रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेटर और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या आजकल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस ऐली इवराम को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई जगह एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. हाल में ही कुणाल पांड्या की शादी में भी ऐली हार्दिक की स्पेशल इनविटेशन पर शादी में आई थीं.

Advertisement
hardik pandya elli avram
  • January 22, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता शुरू से ही सबसे निराला रहा है. हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इटली में शादी रचाई और 5 साल के रिलेशनशिप को हमेशा हमेशा के लिये पवित्र सूत्र में बदल लिया. लेकिन उड़ती उड़ती खबरें आ रही है कि जल्द ही एक और जाने माने क्रिकेटर और एक्ट्रेस इसी तरह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जी हां, मुंबई मिरर रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेटर और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या आजकल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस ऐली इवराम को डेट कर रहे हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के अनुसार ऐली इवराम और हार्दिक पांड्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐली इवराम और हार्दिक पांड्या पिछले साल एक इवेंट में मिले थे जिसके बाद से वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई बार दोनों को एक साथ देखा चुका है. हाल में ही हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पाड्या की शादी में भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था. बताया जा रहा है कि हार्दिक के खास इनविटेशन पर ऐली कुणाल की शादी में पहुंची थी. इस मौके की दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

बता दें पिछले दिनों हार्दिक पाड्या और परिणीति चोपड़ा का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा था. इसका कारण ये था कि परिणिति चोपड़ा ने हार्दिक और अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिस पर परिणीति ने लिखा था कि “The perfect trip with the most amazing partner Love is in the air!!! “. इस लवली कैप्शन के बाद से परिणीति चोपड़ा और हार्दिक पाड्या का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि हार्दिक पाड्ंया और ऐली इवराम की ओर से इन खबरों पर सफाई नहीं आई है.

https://www.instagram.com/p/BdzZuOAHNt4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_legacy

India vs South Africa 2nd Test: भारत ने सेंचुरियन टेस्ट के साथ सीरीज भी गंवाई, 135 रन से मिली हार

प्रवीण तोगड़िया के बाद जिग्नेश मेवाणी ने भी बताया जान को खतरा, कहा- BJP-RSS मेरी हत्या करवा सकते हैं

Tags

Advertisement