Advertisement

Phone Bhoot : भूत बनकर सबको डराने आ रही हैं कैटरीना, जल्द होगा कमबैक

मुंबई: कैटरीना कैफ की फिल्म का दर्शकों का हमेशा से ही इंतजार रहता है। अब फैंस का ये इंतजार ख़त्म हो गया है। जी हाँ! कैटरीना की फिल्म फ़ोन भूत को लेकर एक अपडेट सामने आया है। आपको बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। कैटरीना […]

Advertisement
Phone Bhoot : भूत बनकर सबको डराने आ रही हैं कैटरीना, जल्द होगा कमबैक
  • October 10, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कैटरीना कैफ की फिल्म का दर्शकों का हमेशा से ही इंतजार रहता है। अब फैंस का ये इंतजार ख़त्म हो गया है। जी हाँ! कैटरीना की फिल्म फ़ोन भूत को लेकर एक अपडेट सामने आया है। आपको बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के बाद अभिनेत्री की पहली फिल्म है। अब इतने वक्त के बाद कैटरीना की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्सुक हैं।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

कैटरीना कैफ अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्या भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ आपको सस्पेंस और हॉरर देखने को भरपूर मिलेगा। पहली बार कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान साथ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में कैटरीना भूत बनी हैं तो वहीं सिद्धांत और ईशान के पास भूत देखने की पावर है। फिल्म में दोनों भूत पकड़ते हुए नजर आते हैं। फोन भूत गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अभिनेत्री का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के काम की बात करें तो उनकी फिल्म ‘फोन भूत’, 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। पहले ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘टाइगर 3’ फिल्म भी है, जिसमें वे सलमान खान के संग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। साथ ही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा

Adipurush: अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं मेकर्स, बशर्ते..

Advertisement