Advertisement

Phone Bhoot Box Office : डूब गई कटरीना की फिल्म, छठे दिन में नहीं निकल पाया बजट

नई दिल्ली : हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोन भूत इस शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. फिल्म को लेकर कटरीना कैफ के फैंस काफी एक्साइटेड थे. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद उनकी ये पहली फिल्म थी जो फैंस के लंबे इंतज़ार के बाद रिलीज़ हुई थी. लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के बाद फैंस का उतना […]

Advertisement
Phone Bhoot Box Office : डूब गई कटरीना की फिल्म, छठे दिन में नहीं निकल पाया बजट
  • November 10, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोन भूत इस शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. फिल्म को लेकर कटरीना कैफ के फैंस काफी एक्साइटेड थे. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद उनकी ये पहली फिल्म थी जो फैंस के लंबे इंतज़ार के बाद रिलीज़ हुई थी. लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के बाद फैंस का उतना अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म को नहीं मिल रहा है. छह दिन बाद भी फिल्म अपनी लागत निकाल पाने में असफल हुई है. आइए जानते हैं कितना रहा फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

छठे दिन का कलेक्शन

कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फ़ोन भूत ने छठे दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.86 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि छह दिनों में कई फिल्में अपना बजट निकाल लेती हैं या इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे वह अपना बजट निकाल पाएंगी या नहीं. लेकिन यहां पर फ़ोन भूत की कमाई को देख कर ऐसा नहीं लग रहा है कि वह अपना बजट भी निकाल पाएगी.

बाकी दिनों का कलेक्शन

ओपनिंग डे – 2.05 करोड़ रुपये
सेकेंड डे – 2.75 करोड़ रुपये
थर्ड डे – 3.05 करोड़ रुपये
फोर्थ डे – 1.45 करोड़ रूपये
फिफ्थ डे – 1.52 करोड़ रूपये

कहानी

बॉलीवुड भूतिया कहानियों को लेकर हमेशा से ड्रामैटिक रहा है. लेकिन फ़ोन भूत को देखने के बाद आपको भी ऐसा लगेगा की फिल्म ने कुछ तो जेनर बदला है. फिल्म को देखने पर आपको ज़रा सा भी डर नहीं लगेगा बल्कि काफी हंसी आएगी. कहानी की बात करें तो फिल्म भूत प्रेत से काफी प्रेरित है जहां मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) को एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद से उन्हें भूत और आत्माएं दिखाई देने लगती हैं.

इन्हीं में से एक होती है पास रागिनी (कटरीना कैफ) की आत्मा जो उन्हें अपना बिज़नेस सुनाती है. इसके बाद तीनों आत्माओं को मुक्ति दिलाने का बिज़नेस करने लगते हैं. वहीं कहानी में आगे विलेन आत्माराम के किरदार में जैकी श्रॉफ दिखाई देते हैं जिन्होंने तो अपनी एक्टिंग से पूरी महफ़िल हो लूट ली है. रागिनी की मौत कैसी हुई? और क्या है उसकी कहानी ये जानने के बाद फ़िल्म कई सवालों से घिर जाती है जिसे जवाब जानने के लिए आपको खुद ये फिल्म देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement