September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Phone Bhoot Box Office : चौथे दिन कमाई में नहीं लगे चार-चांद, महज इतने का किया कलेक्शन
Phone Bhoot Box Office : चौथे दिन कमाई में नहीं लगे चार-चांद, महज इतने का किया कलेक्शन

Phone Bhoot Box Office : चौथे दिन कमाई में नहीं लगे चार-चांद, महज इतने का किया कलेक्शन

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : November 8, 2022, 4:06 pm IST

नई दिल्ली : शादी के बाद कटरीना कैफ पहली बार स्क्रीन पर नज़र आ रही हैं जहां बीते शुक्रवार उनकी फिल्म फ़ोन भूत रिलीज़ हुई है. फिल्म में उनके अलावा ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसे काफी डिसेंट यानी की सामान्य से रिव्यू मिले है. फिल्म की कमाई भी काफी सामान्य ही रही है जहां कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में कुछ अच्छा कलेक्शन करेगी। लेकिन वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म के बिज़नेस ने फैंस और मेकर्स दोनों को निराश कर दिया है.

 

कमाए इतने करोड़

चौथे दिन यानी सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. फिल्म लागत तक नहीं निकाल पा रही है. सोमवार को फिल्म ने किसी तरह महज 1.45 का ही कलेक्शन किया है. बता दें, फिल्म को देश भर में 1600 स्क्रीन्स मिली हैं. जहां फिल्म को देखने के लिए केवल 10 से 20 प्रतिशत सीट्स ही फुल दिखाई दे रही हैं.

बाकी दिनों का कलेक्शन

ओपनिंग डे – 2.05 करोड़ रुपये
सेकेंड डे – 2.75 करोड़ रुपये
थर्ड डे – 3.05 करोड़ रुपये
फोर्थ डे – 1.45 करोड़ रूपये

टोटल कलेक्शन – 9.30 करोड़ रूपये

कहानी

बॉलीवुड भूतिया कहानियों को लेकर हमेशा से ड्रामैटिक रहा है. लेकिन फ़ोन भूत को देखने के बाद आपको भी ऐसा लगेगा की फिल्म ने कुछ तो जेनर बदला है. फिल्म को देखने पर आपको ज़रा सा भी डर नहीं लगेगा बल्कि काफी हंसी आएगी. कहानी की बात करें तो फिल्म भूत प्रेत से काफी प्रेरित है जहां मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) को एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद से उन्हें भूत और आत्माएं दिखाई देने लगती हैं.

इन्हीं में से एक होती है पास रागिनी (कटरीना कैफ) की आत्मा जो उन्हें अपना बिज़नेस सुनाती है. इसके बाद तीनों आत्माओं को मुक्ति दिलाने का बिज़नेस करने लगते हैं. वहीं कहानी में आगे विलेन आत्माराम के किरदार में जैकी श्रॉफ दिखाई देते हैं जिन्होंने तो अपनी एक्टिंग से पूरी महफ़िल हो लूट ली है. रागिनी की मौत कैसी हुई? और क्या है उसकी कहानी ये जानने के बाद फ़िल्म कई सवालों से घिर जाती है जिसे जवाब जानने के लिए आपको खुद ये फिल्म देखनी चाहिए.

 

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

 

Tags