नई दिल्ली : इस शुक्रवार कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म फ़ोन भूत सिनेमा घरों में आ चुकी है. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें कटरीना एक भूत बनी हैं और दोनों अभिनेता भूतों को देख पाने वाले इंसान. फिल्म को देश भर में 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गईं.
ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 1.75-2.25 करोड़ रुपये रही थी. दूसरे दिन की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 2.50-3.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म की ओपनिंग भले ही कम रही हो लेकिन तीसरे दिन फिल्म पर वीकेंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखा गया. आंकड़ों की बात के तो रविवार को फ़ोन भूत ने देश भर में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 3.5 करोड़ का बिज़नेस किया. ऐसे में हो सकता है कि फिल्म की कमाई पर आने वाले दिनों में अच्छा प्रभाव देखने को मिले. बता दें, काफी लंबे समय बाद कटरीना कैफ ने पर्दे पर अपनी कोई फिल्म रिलीज़ की है. जहां शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म को अब दर्शकों से एवरेज रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
बॉलीवुड भूतिया कहानियों को लेकर हमेशा से ड्रामैटिक रहा है. लेकिन फ़ोन भूत को देखने के बाद आपको भी ऐसा लगेगा की फिल्म ने कुछ तो जेनर बदला है. फिल्म को देखने पर आपको ज़रा सा भी डर नहीं लगेगा बल्कि काफी हंसी आएगी. कहानी की बात करें तो फिल्म भूत प्रेत से काफी प्रेरित है जहां मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) को एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद से उन्हें भूत और आत्माएं दिखाई देने लगती हैं.
इन्हीं में से एक होती है पास रागिनी (कटरीना कैफ) की आत्मा जो उन्हें अपना बिज़नेस सुनाती है. इसके बाद तीनों आत्माओं को मुक्ति दिलाने का बिज़नेस करने लगते हैं. वहीं कहानी में आगे विलेन आत्माराम के किरदार में जैकी श्रॉफ दिखाई देते हैं जिन्होंने तो अपनी एक्टिंग से पूरी महफ़िल हो लूट ली है. रागिनी की मौत कैसी हुई? और क्या है उसकी कहानी ये जानने के बाद फ़िल्म कई सवालों से घिर जाती है जिसे जवाब जानने के लिए आपको खुद ये फिल्म देखनी चाहिए.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…