Phone Bhoot के सामने Mili का बुरा हाल, कैटरीना ने जीती बाजी

मुंबई: शुक्रवार को 3 फ़िल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। इस हफ्ते कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत‘, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की ‘डबल एक्सएल‘ और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘मिली‘ रिलीज हुई थी। इनमें से ‘फोन भूत‘ बाकी दोनों फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक जरूर है। ‘फोन भूत‘ में कैटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। क्रिटिक की ओर से फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले। इस फिल्म ने जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली को बुरी तरह पछाड़ दिया है।

कमाए इतने करोड़

चौथे दिन यानी सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ल्म लागत तक नहीं निकाल पा रही है।सोमवार को फिल्म ने किसी तरह महज 1.45 का ही कलेक्शन किया है। बता दें, फिल्म को देश भर में 1600 स्क्रीन्स मिली हैं।जहां फिल्म को देखने के लिए केवल 10 से 20 प्रतिशत सीट्स ही फुल दिखाई दे रही हैं। वहीं अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 9.30 करोड़ रूपये हैं।

मिली का कलेक्शन

जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल थ्र‍िलर फिल्‍म ‘मिली’ पहले ही कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही थी। ऐसे में अब सोमवार को फिल्म की कमाई में भी 40 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया। जहां वीकेंड यानी रविवार को फिल्‍म ने 65 लाख रुपये कमाए थे । सोमवार को अब इसने 20 लाख रुपये का ही कलेक्शन। जैसे हालात हैं, ऐसा लग नहीं रहा है कि यह फिल्‍म कभी एक दिन में 1 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी। इस तरह से कैटरीना कैफ की फिल्म ने फ़ोन भूत को बुरी तरह पछाड़ दिया है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

mili box office collectionmili reviewmili vs phone bhootPhone Bhootphone bhoot 1st day collectionphone bhoot box office collectionphone bhoot box office collection day 2phone bhoot budgetphone bhoot collectionphone bhoot day 1 collectionphone bhoot full moviephone bhoot moviephone bhoot movie reviewphone bhoot public reviewPhone Bhoot Reviewphone bhoot songphone bhoot trailerphone bhoot vs miliphone bhoot vs mili comparison
विज्ञापन