Phir Aayi Haseen Dillruba Review : रानी और रिशू की ज़िंदगी में मचेगी तबाही, होंगे कत्ल

मुंबई: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का दमदार डायलॉग, “ना चलन से ना चाल से, आशिक को पहचानो उसके दिल के हाल से,” दर्शकों को पुरानी यादें ताज़ा कर देता हैं. यह फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई हसीन दिलरुबा का सीक्वल है, और इसकी कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। हालांकि, इस बार कहानी को आगरा में फिल्माया गया है.

कई ट्विस्ट और टर्न्स

फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस बार, रानी यानी तापसी पन्नू और ऋषु यानी विक्रांत मैसी की कहानी में एक नया किरदार अभिमन्यु यानी सनी कौशल जुड़ता है, जो रानी के ज़िंदगी में कई ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आता है। यह कहानी को एक नई दिशा में ले जाते हैं। वहीं फिल्म में कई सस्पेंस भी आपको देखने को मिलेंगे। हालांकि इस बार की कहानी उतनी मजबूत नहीं दिखाई देगी जितनी की दर्शकों को उम्मीद थी। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है, लेकिन कुछ जगहों पर कहानी थोड़ी खिंचती हुई नजर आती है।

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’

फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका स्क्रीन प्ले है। इसके साथ ही फिल्म के निर्देशन जयप्रद देसाई का जादू इस बार थोड़ा फीका नजर आया. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. विक्रांत ने रिशू के रूप में अपनी सादगी और ईमानदारी से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है। जबकि सनी कौशल और जिमी शेरगिल का अभिनय थोड़ा कमजोर लगता है। फिल्म के कुछ सीन्स दर्शकों को काफी एक्साइटिंग लगेंगे, लेकिन थोड़ी निराशा भी हाथ लगेगी। कुल मिलाकर, अगर आपने पहली फिल्म देखी है और आपको पसंद आई है. तो ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को एक बार देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Shahrukh khan: 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होंगे शाहरुख खान, स्विट्जरलैंड के लिए हुए रवाना

Tags

Actor Vikrant MasseyFilm Reviewinkhabarjimmy shergillPhir Aayi Haseen DillrubaPhir Aayi Haseen Dillruba Reviewsunny kaushaltaapsee pannuइनखबरएक्टर विक्रांत मैसी
विज्ञापन