Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Petta Movie Review: एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का कॉकटेल है रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पेट्टा

Petta Movie Review: एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का कॉकटेल है रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पेट्टा

Petta Movie Review: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म पेट्टा कल 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है. पेट्टा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने के लिए तैयार है. थलाइवा की फिल्म पेट्टा एक एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है.

Advertisement
Rajnikanth and Nawazuddin Siddiqui starrer film Petta is cocktail of action
  • January 10, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म पेट्टा इस शुक्रवार 11 दिसबंर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. पेट्टा को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत की फिल्म पेट्टा एक्शन थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर मूवी है. पेट्टा को फिल्म समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. थलाइवा की सभी फिल्मों की तरह ये फिल्म पेट्टा भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. पेट्टा ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर फैन्स के बीच बेसब्री बनी हुई है. अगर आप भी रजनीकांत की फिल्म देखने जाने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़ें फिल्म पेट्टा मूवी रिव्यू (Petta Movie Review) …

पेट्टा स्टार कास्ट- रजनीकांत, विजय सेतुपति, सिमरन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी

डायरेक्टर- कार्तिक सुब्बाराज

मूवी टाइप -ड्रामा, एक्शन

पेट्टा मूवी रिव्यू (Petta Movie Review)

रजनीकांत की फिल्म पेट्टा ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का कॉकटेल है. यानि पेट्टा में भी फैन्स को थलाइवा एक बार फिर से कॉमेडी और एक्शन करते दिखेंगे. फिल्म में रजनीकांत काली का किरदाऱ निभा रहे हैं जो कि किसी कॉलेज हॉस्टेल में एक वॉर्डन के तौर पर ज्वाईनिंग करते हैं. देखते ही देखते काली उस कॉलेज हास्टेल में सबके चहीते बन जाते हैं और अपने हिसाब से सब कुछ वहां बदलते रहते हैं. इस बीच उनका सामना होता है नवाजुद्दीन से जो कि फिल्म में पॉलिटिशयन सिंघार सिंह का किरदार निभा रहे हैं. सिंघार सिंह का बेटा जीतू यानि एक्टर विडय सेतुपति भी फिल्म में एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हो सकती है. फिल्म कॉलेज के सीन्स ज्यादा फिल्माए गए हैं.

Nawazuddin Siddiqui Thackeray Trailer: ठाकरे का दमदार ट्रेलर रिलीज, बालासाहेब ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फूंक दी जान

Rajinikanth Petta Teaser: रजनीकांत का 68 वां बर्थडे बना खास, उनकी तमिल फिल्म पेटा का टीजर रिलीज

 

Tags

Advertisement