Movies: पिता और पुत्र की ये फ़िल्में सफल रहीं, लेकिन क्या एनिमल इस सूची में शामिल हो सकता है?

मुंबई: फिल्म एनिमल का इंतजार लोगों को बहुत लंबे समय से है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 दिसबंर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है. हालांकि इस फिल्म में एक्टर्स रणबीर कपूर और अनिल कपूर की ओर से निभाए गए, शक्तिशाली पिता और पुत्र बंधन को मज़ेदार ढंग से […]

Advertisement
Movies: पिता और पुत्र की ये फ़िल्में सफल रहीं, लेकिन क्या एनिमल इस सूची में शामिल हो सकता है?

Shiwani Mishra

  • November 27, 2023 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: फिल्म एनिमल का इंतजार लोगों को बहुत लंबे समय से है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 दिसबंर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है. हालांकि इस फिल्म में एक्टर्स रणबीर कपूर और अनिल कपूर की ओर से निभाए गए, शक्तिशाली पिता और पुत्र बंधन को मज़ेदार ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है. बता दें कि इसमें रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. तो आइए पिता और पुत्र इन फिल्मों के बारे में जाने….

एनिमल

फिल्म एनिमल का डायलॉग अपने पिता के सामने “अब एक और खरोंच आई तो दुनिया जला दूंगा” कहने वाले रणबीर का एग्रेसिव लुक और पॉजिटिव एटीट्यूड दर्शकों को बेहद पसंद आया है, और ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में बॉबी देओल का किरदार भी रणबीर की तरह ही हिंसक दिखाया गया है. बता दें कि ट्रेलर के आखिरी में बॉबी और रणबीर के बीच शानदार एक्शन सीन देखने को मिला है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है की ये दर्शकों के बीच शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होगी.

रणबीर स्टारर 'एनिमल' से सनी देओल की 'गदर 2' का महामुकाबला ! इस दिन रिलीज  होंगी फिल्में

गदर 2

अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर 2 के उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. बता डसें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल अगस्त महीने में रिलीज हुई थी, और फिल्म में अभिनेता की ओर से निभाया गया तारा सिंह का रोल अपने बेटे के जान को बचाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाता है. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. हलांकि टिकट खिड़की पर इसने 525 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर डाला था.

जवान

अभी रिलीज हुई फिल्म जवान में शाहरुख खान अपनी दोहरी भूमिका के द्वारा पिता-पुत्र की भूमिका को बखूबी निभाते दिखे थे. बता दें कि आजाद और उनके पिता, विक्रम दोनों ही अभिनेताओं में किंग खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. बता दें कि फिल्म में दोनों पात्रों के बीच गहरे बंधन पर जोर दिया गया है. जो जवान की सबसे मजबूत कड़ी है.

Movies:पिता-पुत्र के रिश्ते पर बनी ये फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, क्या लिस्ट  में शामिल हो पाएगी एनिमल? - Before Animal These Movies Based On Father Son  Relationship Became Blockbuster Jawan Gadar 2 Omg 2 Jailer - Entertainment  News: Amar Ujala
इसके अलावा और भी बाउट से फिल्म है, जिसमें पिता और पुत्र की जोड़ी ने पर्दे पर कमल कर दिखाया है, जैसे- रिश्ते 2002, पटियाला हाउस (2011) , डियर डैड 2016 है.

Sunny Deol: राजकुमार कोहली की प्रार्थना सभा में हंसते हुए नज़र आये सनी देओल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Advertisement