Advertisement

Bollywood Heroes: बॉलीवुड के ये सितारें लोगों का दिल जीतने के लिए बन गए विलेन

मुंबई: स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर से दमदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. साथ ही इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी को विलेन के रूप में देखने के लिए भी दर्शक बहुत […]

Advertisement
Bollywood Heroes: बॉलीवुड के ये सितारें लोगों का दिल जीतने के लिए बन गए विलेन
  • October 29, 2023 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर से दमदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. साथ ही इसके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी को विलेन के रूप में देखने के लिए भी दर्शक बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली है. हालांकि इसके बाद दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है. इमरान कई फिल्मों में मुख्य किरदारों के रूप में नजर आ चुके हैं. तो आइए जाने जिन्होंने विलेन बनने कोई परहेज नहीं की है….

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हैं. मुख्य अभिनेता के रूप में वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि हीरो के तौर पर बहुत सी फिल्मों में दिखने वाले जॉन को निगेटिव किरदार से कोई परेशानी नहीं होती है. हालांकि जब भी उन्हें शानदार कहानी मिलती है. वो इस तरह के किरदार को जरूर स्वीकार करते हैं. इस साल रिलीज हुई फिल्म पठान में भी वो नकारात्मक किरदार में दिखे थे.

Sanjay Dutt and Tiger Shroff to star in comedy action musical Master  Blaster : Bollywood News - Bollywood Hungama

संजय दत्त

फिल्म रॉकी से अपनी शुरुआत करने वाले संजय दत्त बहुत-से रोमांटिक फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर चुके हैं. बता दें कि एक्शन के अलावा वो कॉमेडी से भी लोगों का दिल जीत चुके हैं. साथ ही उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद अभिनेता अब नकारात्मक भूमिकाओं में ही ज्यादातर नजर आते हैं. केजीएफ चैप्टर 2 में उनके अभिनेता को बहुत पसंद किया गया था.

टाइगर श्रॉफ

अभिनेता टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक हैं. अपने एक्शन और डांस के लिए प्रसिद्ध टाइगर करियर के शुरुआती दौर में प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते हैं. यही कारण है कि उन्होंने फिल्म वॉर में निगेटिव किरदार की भूमिका को किया था. हालांकि फिल्म में उनकी एक्टिंग बहुत पसंद की गई थी.

Celebs: जानें कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारें

Advertisement