Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pehlwaan Song Sayyare Released, Watch Video: दिल को छू लेगा अरमान मलिक की आवाज में किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी का सैयारे सॉन्ग, देखें वीडियो

Pehlwaan Song Sayyare Released, Watch Video: दिल को छू लेगा अरमान मलिक की आवाज में किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी का सैयारे सॉन्ग, देखें वीडियो

Pehlwaan Song Sayyare Released, Watch Video: स्वतंत्रता दिवस के मौके कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का नया गाना सैयारे (Sayyare) रिलीज हुआ है. सैयारे में किच्चा सुदीप, सुनील शेट्टी और आकांक्षा सिंह नजर आ रहे हैं. किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान के सैयारे गाने को अरमान मलिक ने अपनी आवाज में गाया है.

Advertisement
Kichcha Sudeep, Suniel Shetty starrer song Sayyare sung by Armaan Malik
  • August 15, 2019 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्वतंत्रता दिवस के मौके कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का नया गाना सैयारे (Sayyare) रिलीज हुआ है. फिल्म सैयारे में किच्चा सुदीप, सुनील शेट्टी और आकांक्षा सिंह नजर आ रहे हैं. पहलवान का नया गाना Sayyare को अरमान मलिक ने अपनी आवाज में गाया है. फिल्म सैयारे रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सैयां रे सॉन्ग पहलवान फिल्म का एक इमोशनल गाना है. वहीं सैयारे गाने के लिरिक्स को आस्था और सुजीत शेट्टी ने मिलकर लिखे हैं.

फिल्म पहलवान का नया गाना कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. स्वंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया पहलवान का गाना सैयारे भारतीय सैनिकों को समर्पित है. सैयारे गाने को अरमान मलिक ने अपनी आवाज में गाया है. पहलवान फिल्म के सैयारे सॉन्ग को अर्जुन जनाया ने अपनी आवाज में गाया है. किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का निर्देशन एस कृष्णा कर रहे हैं. किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान देश भर में कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी. 

इससे पहले यश की फिल्म केजीएफ के इस तरफ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. केजीफ के मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने के लिए एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया था. इतना ही नहीं केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया था. बता दें कि किच्चा सुदीप जल्द ही फिल्म दबंग 3 में भी नजर आने वाले हैं.

Pehlwaan Movie Suniel Shetty First Look: किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान से सामने आया सरकार सुनील शेट्टी का दबंग अवतार, देखें फोटो

Pehlwaan Song Jai Ho Pehlwaan Released, Watch Video: किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान के गाने जय हो पहलवान ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

 

Tags

Advertisement