बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुनील शेट्टी के लुक के बाद अब कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का नया गाना जय हो पहलवान रिलीज हुआ है. फिल्म के जय हो पहलवान गाने में सुदीप किच्चा संग सुनील शेट्टी भी धमाल मचाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के जय हो पहलवान गाने में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं. फिल्म से सामने आया यह वीडियो जय हो पहलवान सॉन्ग के लिरिक्स वीडियो के नाम से शेयर किया गया है. गाने के बोल तेलुगु भाषा में जबकि बीच-बीच में कुछ बोल हिंदी में भी शामिल किए गए हैं. इससे कुछ देर पहले ही पहलवान से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था.
फिल्म के इस गाने जय हो पहलवान में सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप पहलवानी करते नजर आ रहे हैं. जय हो पहलवान फिल्म पहलवान का टाइटल सॉन्ग है. इस गाने में फोटोज के साथ-साथ गाने के लिरिक्स सुनने को मिल रहे हैं. फिल्म जय हो पहलवान गाने के इस वीडियो में कुछ सीन्स रिहर्सल के दौरान के भी हैं.
किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का निर्देशन एस कृष्णा कर रहे हैं. किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान देश भर में कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी. इससे पहले यश की फिल्म केजीएफ के इस तरफ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. केजीफ के मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने के लिए एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया था. इतना ही नहीं केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया था. बता दें कि किच्चा सुदीप जल्द ही फिल्म दबंग 3 में भी नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…