Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pehlwaan Song Jai Ho Pehlwaan Released, Watch Video: किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान के गाने जय हो पहलवान ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

Pehlwaan Song Jai Ho Pehlwaan Released, Watch Video: किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान के गाने जय हो पहलवान ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

Pehlwaan Song Jai Ho Pehlwaan Released, Watch Video: सुनील शेट्टी के लुक के बाद अब कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का नया गाना जय हो पहलवान रिलीज हुआ है. फिल्म के जय हो पहलवान गाने में सुदीप किच्चा संग सुनील शेट्टी भी धमाल मचाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के जय हो पहलवान गाने में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Suniel Shetty Kichcha Sudeepa song Jai Ho Pahalwan video viral on internet from Pahalwan Movie
  • July 30, 2019 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुनील शेट्टी के लुक के बाद अब कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का नया गाना जय हो पहलवान रिलीज हुआ है. फिल्म के जय हो पहलवान गाने में सुदीप किच्चा संग सुनील शेट्टी भी धमाल मचाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म के जय हो पहलवान गाने में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं. फिल्म से सामने आया यह वीडियो जय हो पहलवान सॉन्ग के लिरिक्स वीडियो के नाम से शेयर किया गया है. गाने के बोल तेलुगु भाषा में जबकि बीच-बीच में कुछ बोल हिंदी में भी शामिल किए गए हैं. इससे कुछ देर पहले ही पहलवान से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था.

फिल्म के इस गाने जय हो पहलवान में सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप पहलवानी करते नजर आ रहे हैं. जय हो पहलवान फिल्म पहलवान का टाइटल सॉन्ग है. इस गाने में फोटोज के साथ-साथ गाने के लिरिक्स सुनने को मिल रहे हैं. फिल्म जय हो पहलवान गाने के इस वीडियो में कुछ सीन्स रिहर्सल के दौरान के भी हैं.

किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का निर्देशन एस कृष्णा कर रहे हैं. किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान देश भर में कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी. इससे पहले यश की फिल्म केजीएफ के इस तरफ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. केजीफ के मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने के लिए एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया था. इतना ही नहीं केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया था. बता दें कि किच्चा सुदीप जल्द ही फिल्म दबंग 3 में भी नजर आने वाले हैं.

Pehlwaan Movie Suniel Shetty First Look: किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान से सामने आया सरकार सुनील शेट्टी का दबंग अवतार, देखें फोटो

Pehlwaan Song Dil Jaaniye Video: दंबग 3 स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का रोमांटिक सॉन्ग दिल जानिए रिलीज, देखें वीडियो

Tags

Advertisement