Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pehlwaan Movie Trailer Review: यश की KGF को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल सकती है किच्चा सुदीप-सुनील शेट्टी की पहलवान

Pehlwaan Movie Trailer Review: यश की KGF को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल सकती है किच्चा सुदीप-सुनील शेट्टी की पहलवान

Pehlwaan Movie Trailer Review: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है. फिल्म पहलवान का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. बता दें कि दबंग 3 स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान 12 सिंतबर को रिलीज होगी.

Advertisement
kichcha sudeep suniel shetty starrer Pehlwaan to be the blockbluster movie on box office
  • August 22, 2019 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. फिल्म पहलवान का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. ट्रेलर में इमोशन्स, जज्बा और सस्पेंस भी देखने को मिल ऱहा है. फिल्म पहलवान का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दबंग 3 स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान 12 सितबंर को रिलीज होगी. फिल्म पहलवान का टीजर पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है.

फिल्म पहलवान का ट्रेलर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ट्रेलर यूट्यूब पर भी खूब देखा जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत प्रो बॉक्सिंग लीग से होती है. प्रो रेसलिंग लीग के रिंग में एक्टर कबीर दुहन एक बॉक्सर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद ट्रेलर में आवाज आती है सुनील शेट्टी की एक दमदार डायलॉग बोेलते नजर आ रहे हैं. सुनील शेट्टी कहते हैं- ताकत का गुरुर जिसको होता है, वो गुंडा होता है. लेकिन जिसके इरादों में ताकत भरा होता है, वो है योद्धा…

किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान को एस कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म पहलवान देश भर में कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी. इससे पहले यश की फिल्म केजीएफ के इस तरफ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. अब देखना है कि कुश्ती पर आधारित किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा पाएगी.

Pehlwaan Song Sayyare Released, Watch Video: दिल को छू लेगा अरमान मलिक की आवाज में किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी का सैयारे सॉन्ग, देखें वीडियो

Pehlwaan Movie Trailer Released, Watch Video: किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें वीडिय़ो

Tags

Advertisement