बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान से बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. फिल्म पहलवान में सुनील शेट्टी सरकार के रोल में नजर आएंगे. फिल्म पहलवान से सुनील शेट्टी का जो लुक सामने आया है. उसमें वो एकदम ट्रेडिशनल दंबग अंदाज में नजर आ रहे हैं. सफेद कुर्ता पायजामा पहने सिर पर पिंक पगड़ी बांधे सुनील शेट्टी का यह गांव का दबंगई लुक उनके नाम को एकदम सूट कर रहा है. बता दें कि फिल्म पहलवान में किच्चा सुदीप और आकांक्षा सिंह लीड रोल में नजर आएंगे.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म पहलवान से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने पहलवान में सुनील शेट्टी के किरदार और नाम की भी जानकारी दी है. फिल्म में एक्टर सरकार में भूमिका में नजर आएंगे वहीं फोटो में उनके लुक को देखते हुए साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो गांव एक दबंग शख्स की भूमिका में दिखेंगे. फोटो में बैकग्राउंट को देख आपको गांव की याद आ जाएगी.
फिल्म पहलवान का निर्देशन एस कृष्णा कर रहे हैं. किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान देश भर में कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी. इससे पहले यश की फिल्म केजीएफ के इस तरफ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. केजीफ के मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने के लिए एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया था. इतना ही नहीं केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया था. बता दें कि किच्चा सुदीप जल्द ही फिल्म दबंग 3 में भी नजर आने वाले हैं.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…