मुंबई: साउथ के सुपरस्टार रामचरण आज यानी 27 मार्च 2025 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम चरण का पूरा नाम कोनिडेला राम चरण है? 2007 में एक्टर ने ‘चिरुथा’ फिल्म से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म साबित हुई थी. उसके बाद राम चरण ने एक के बाद एक फिल्में दीं और आज वह साउथ के सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं. वहीं अब अपने जन्मदिन के मौके पर रामचरण ने फैंस कोबड़ा तोहफा दिया है.
राम चरण का लुक
राम चरण की अपकमिंग फिल्म आरसी16 का टाइटल और फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम ‘पेड्डी’ रखा गया है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं, जिनमें राम चरण का दमदार अवतार नजर आ रहा है। पहले पोस्टर में वह लंबे बाल, घनी दाढ़ी और मुंह में जलती बीड़ी दबाए दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंखों में गुस्सा दिखाई दे रहा है, जो उनके किरदार की झलक दिखाता है।
दूसरे पोस्टर में वह रेड और ब्लू स्ट्राइप वाली शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक हथियार भी दिखाई दे रहा है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
फैंस ने बताया ‘पुष्पा’ की कॉपी
राम चरण की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक आते ही फैंस के बीच जमकर चर्चा होने लगी है। इसके साथ ही लोग उनकी तुलना अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि यह लुक ‘पुष्पा’ के पोस्टर से मिलता-जुलता है। एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ सिगरेट जोड़ दी गई, बाकी सब ‘पुष्पा’ जैसा है।” वहीं दूसरे ने इसे ‘मिनी पुष्पा’ बताया।
जाह्नवी कपूर संग आएंगे नजर
‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगी, जो इससे पहले साउथ स्टार एनटीआर जूनियर के साथ फिल्म ‘देवरा’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, फिल्म में अभिनेता शिव राजकुमार भी अहम किरदार में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन बूची बाबू सना ने किया है, जो इससे पहले सुपरहिट फिल्म ‘उप्पेना’ बना चुके हैं। फिल्म को माइथ्री मूवीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। हालांकि, फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: सब कुछ अल्लाह पर है, जितनी उम्र लिखी है… धमकियों से परेशान सलमान खान का छलका दर्द