नई दिल्ली, कंगना रनौत की धाकड़ बहुत ही धाकड़ तरीके से फ्लॉप हो चुकी है. उनकी यह फिल्म जो अलग ही सेगमेंट में आई थी काफी मायने रखती थी. जिसके बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल न कर पाने को लेकर अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने उनपर निशाना साधा है.
कंगना के फर्स्ट एंकरिंग रियलिटी शो को कुछ हद तक कामयाब माना जा सकता है. जहां उनके इस शो के पहले सीजन के विनर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी बने थे. मुनव्वर ने करीब 18 लाख वोट्स से यह शो जीता था. अब इसी शो का हिस्सा रहीं प्रतियोगी, एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कंगना पर उनकी फिल्म धाकड़ के फ्लॉप होने पर ताना कसा है. मालूम हो शो में हुई खटपट के बाद से ही अभिनेत्री पयाल, कंगना से कुछ नाराज़ चल रही थी.
इस बीच कंगना की फिल्म धाकड़ के फ्लॉप होने पर उन्होंने अपना निशाना साध दिया है. मालूम हो कंगना की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म ने अपने कलेक्शन में केवल 50 लाख का आंकड़ा ही दर्ज़ किया था. हालांकि इसके पीछे की एक वजह कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया को भी बताया जा रहा है.
पायल ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की हैं, दोनों स्क्रीनशॉट हैं. पहले स्क्रीनशॉट में धाकड़ के पहले दिन की कमाई को देखा जा सकता है. साथ ही दूसरे स्क्रीनशॉट में लॉक-अप रियलिटी शो के विजेता रहे मुनव्वर फारुकी का ट्वीट भी दिखाई दे रहा है. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ”दुखद, सब कर्मों का फल है. जिसको 18 लाख वोट मिले, ना उसने फ़िल्म की प्रमोशन की, ना उसके वोटर्स फ़िल्म देखने आए. सीता मां पर फिल्म बनाने वाली है कंगना जी और उसमें सीता मां का मजाक उड़ाने वाले को शायद रोल भी देंगी, क्योंकि उसे अपनी ओब्जेक्टीविटी दिखानी है समाज को.”
कंगना की फिल्म का नाम धाकड़ ज़रूर है लेकिन फिल्म ने पूरे भारत में कुछ ख़ास कमाई नहीं की है. कंगना की धाकड़ ने पूरे भारत से केवल 50 लाख का ही फर्स्ट डे कलेक्शन किया है. हालाँकि अभी भी वीकेंड बाकी है. यानी आने वाले दो दिन फिल्म की कमाई के लिए अहम हो सकते हैं.
वहीं इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म भूल भुलैया भी स्क्रीन्स पर देखने को मिली थी. यह अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है. जहां कार्तिक और कियारा की जोड़ी ने बी टाउन की क्वीन को पछाड़ दिया. जहां फिल्म के सीक्वल ने पहले दिन ही 14.11 करोड़ रूपए की कमाई की है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…