Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पायल मलिक ने की तलाक की घोषणा, कहा- “अरमान कृतिका के साथ रहें, मैं बच्चों का ध्यान रखूंगी”

पायल मलिक ने की तलाक की घोषणा, कहा- “अरमान कृतिका के साथ रहें, मैं बच्चों का ध्यान रखूंगी”

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में पायल मलिक ने अपने पति अरमान से तलाक लेने की बात कही है. पायल ने कहा कि अरमान कृतिका के साथ रह सकते हैं, जबकि वह अपने बच्चों की देखभाल करेंगी. पायल ने यह भी बताया कि वह बहुपत्नी प्रथा से खुश नहीं हैं और […]

Advertisement
payal malik
  • July 20, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर में पायल मलिक ने अपने पति अरमान से तलाक लेने की बात कही है. पायल ने कहा कि अरमान कृतिका के साथ रह सकते हैं, जबकि वह अपने बच्चों की देखभाल करेंगी. पायल ने यह भी बताया कि वह बहुपत्नी प्रथा से खुश नहीं हैं और इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया है.

नफरत और ट्रोलिंग का कर रहीं सामना

बिगबॉस से दूसरे हफ्ते में बाहर निकलने वाली पायल मलिक को लगातार शादी को लेकर नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वो कहती हैं कि यदि नफरत हमारे तक सीमित होती तो भी ठीक था लेकिन अब वो हमारे बच्चों को नफरत मिल रही है.मैं इस ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं. मैं जल्द ही अरमान से तलाक ले लूंगी, और अकेले अपने बच्चों का पालन कर लूंगी.

कृतिका के साथ रहें अरमान

पायल मलिक अपने व्लॉग में कहती हैं कि अरमान मलिक और कृतिका एकसाथ रह सकते हैं. मैं और अरमान मलिक तलाक ले लेंगे. कृतिका मलिक मेरे बेटे जैद के बिना नहीं रह सकती है सम्भवत: मैं अपने तीन बच्चों को लेकर अलग शिफ्ट हो जाउंगी. कृतिका और अरमान घर के अंदर हैं उनको नहीं पता कि बाहर कितनी हेट और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने पहली पत्नी पायल के होते हुए उनकी दोस्त कृतिका मलिक से शादी कर ली है. जबसे लोगों को उनके इस काम के बारे में लोगों को पता चला लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार अरमान मलिक पायल और कृतिका को लोग टार्गेट पर लिए हुए हैं. अरमान मलिक के लोग चरित्र पर भी सवाल उठा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि अरमान मलिक पर अपनी सहायिका का उत्पीड़न मामले में केस भी दर्ज है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर होने पर एलन मस्क ने दी बधाई, बोले-वर्ल्ड लीडर…

कौन-सा ‘कांड’ करने वाले थे जो बाइडेन, पत्नी ने रोका, वायरल वीडियो

 

Advertisement