Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पवन सिंह का नया गाना रंगदारी हुआ रिलीज , पॉवर स्टार’ का लुक देख फैंस हुए क्रेजी

पवन सिंह का नया गाना रंगदारी हुआ रिलीज , पॉवर स्टार’ का लुक देख फैंस हुए क्रेजी

Bhojpuri Powerstar Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पॉवर स्टार’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है.पवन सिंह के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस मधु शर्मा नजर आने वाली है.बता दें कि इस फिल्म का गाना रंगदारी रिलीज हुआ है.जब से ये गाना रीलीज हुआ है […]

Advertisement
  • July 9, 2024 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Bhojpuri Powerstar Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पॉवर स्टार’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है.पवन सिंह के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस मधु शर्मा नजर आने वाली है.बता दें कि इस फिल्म का गाना रंगदारी रिलीज हुआ है.जब से ये गाना रीलीज हुआ है तब से उनके फैंस और ऑडियंस का क्रेज देखते ही बन रहा है.

पवन सिंह का नया गाना रिलीज

‘पवन सिंह ने अपने  नए गाने ‘रंगदारी’ को खास अंदाज में गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. पवन सिंह और सिंगर खुशी कक्कड़ ने इस गाना को गाया है. बात करें इस गाने की तो इसमें पवन सिंह का लुक काफी डैसिंग लग रहा है .पवन सिंह इस गाने में कलरफुल शर्ट पहनने और आंखों में  स्टाइलिश चश्मा लगाये  डांस क्लब में एंट्री करके सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वहीं ब्लैक ऑउटफिट में एकट्रेस डिंपल सिंह क्लब डांसर के रूप में अपने हुश्न की बिजली गिरा रही हैं. 

फैंस हुए क्रेजी

पवन सिंह के गाने को गीतकार प्रिंस परदेशी ने लिखा है. वहीं संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं.इस फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने किया है. वहीं इस फिल्म में पवन सिंह, मधु शर्मा, मनोज सिंह, पीयूष सुहाने,’टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आने वाले है.

ये भी पढ़े :एल्विश यादव पर गिरी गाज, करीबी दोस्त से ईडी ने की पूछताछ

 

Advertisement