नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री इस समय दो अभिनेताओं के बीच जंग का अखाड़ा बन चुकी है. पवन सिंह और खेसारी लाल का विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है. जहां अब एक गाने को लेकर दोनों पवन सिंह पर चोरी का आरोप भी लग गया है. पवन सिंह निकले चोर? पवन सिंह के लेटेस्ट गाने […]
नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री इस समय दो अभिनेताओं के बीच जंग का अखाड़ा बन चुकी है. पवन सिंह और खेसारी लाल का विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है. जहां अब एक गाने को लेकर दोनों पवन सिंह पर चोरी का आरोप भी लग गया है.
पवन सिंह के लेटेस्ट गाने साड़ी से ताड़ी ने इस समय इंटरनेट पर गदर मचा दिया है. गाने को रिलीज़ करते ही इसपर धड़ाधड़ व्यूज की बहार आ गई है. स्मृति सिन्हा और पवन सिंह की जोड़ी और इस कपल के बीच का रोमांस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यही कारण है कि इस गाने ने तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बार सवाल ये नहीं की गाना क्या रिकॉर्ड तोड़ेगा सवाल ये है कि क्या सच में पवन सिंह ने ये गाना खेसारी लाल यादव से चुराया है या कॉपी किया है?
दरअसल खेसारी लाल का एक पुराना गाना है, ‘ताड़ी को साड़ी से छानकर पिया.’ इसी गाने के लिरिक्स को लेकर अब खेसारी लाल के फैंस पवन सिंह पर ये इलज़ाम लगा रहे हैं कि उन्होंने ये गाना चुराया है. हालांकि इन दोनों गानों का मुखड़ा एक जैसा है, पर ये दोनों ही गाने आपस में अलग हैं. ये बात लेकिन खेसारी के कुछ फैंस को रास नहीं आ रही है कि दोनों गानों का एक जैसा ही मुखड़ा है और सोशल मीडिया पर इस गाने कॉपी के इलज़ाम से वह पवन सिंह के हिट सॉन्ग को भर रहे हैं. खैर इस समय तो पवन सिंह का यह नया गाना छा गया है.
पवन सिंह इन दिनों अपने विवादों को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस दौरान उनका एक और गाना रिलीज़ हो चुका है. इस गाने का नाम साड़ी में ताड़ी है. जो आते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ अपनी गज़ब की केमिस्ट्री दिखाती हुई अभिनेत्री स्मृति सिन्हा हैं. जिन्होंने साड़ी में अभिनेता के साथ जमकर रोमांस किया है. इस गाने को ‘पवन सिंह ऑफिसियल’ यूट्यूब चैनल पर 17 मई, मंगलवार को रिलीज़ किया गया था. अब यह गाना जमकर तहलका मचा रहा है. गाने पर कुछ ही घंटों में व्यूज की बहार आ गई. अब तक इस गाने को करीब 4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
पवन सिंह का यह गाना नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. इस बीच अभिनेता ने अपने फैंस को इस कामयाबी के लिए बधाई भी दी है और उन्हें सपोर्ट करते रहने के लिए आभार भी जताया है. बता दें, बाकी गानों की तरह ही इस गाने में भी पवन सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग भी की है. वहीं भोजीवुड की विवादित सिंगर शिल्पी राज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इस हिट सॉन्ग के बोल लिखे हैं, विजय चौहान ने वहीं संगीत, आर्य शर्मा का है. गाना अब सोशल मीडिया पर हिट साबित हो रहा है. ऐसे ही थोड़े पवन सिंह को हिट मशीन कहा जाता है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर