तलाक के बाद पवन सिंह की पत्नी ने मांगा खर्च, कोर्ट ने भेजा नोटिस

पटना: भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर पवन सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दूसरी पत्नी संग तलाक की खबरों को लेकर अभिनेता खूब सुर्ख़ियों में हैं। अब पवन को बलिया जिले की स्थानीय अदालत ने पेश होने के निर्देश दिए हैं। पवन सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट ने 5 नवंबर की तारीख दी है। आपको बता दें, ज्योति ने उनके ऊपर भरण-पोषण को लेकर अदालत में अर्जी दी थी।

कोर्ट ने दिया नोटिस

22 अप्रैल को बलिया जिले की फैमिली कोर्ट में ज्योति ने अर्जी दी थी। ज्योति ने अर्जी में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए अदालत में अर्जी की थी। ज्योति के वकील पीयूष सिंह ने बताया – फैमिली कोर्ट ने 5 नवंबर को पवन सिंह को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। जज रागिनी सिंह पहले भी पवन सिंह को पेश होने के लिए कह चुकी है। जज रागिनी ने बीते 2 जून को पवन सिंह को पेश होने के लिए कहा था लेकिन किसी कारण से वो कोर्ट नहीं पहुंच पाए थे।

अब इस मामले को लेकर जज ने पवन को 7 जुलाई और 1 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है। लेकिन बीते दिनों में भी पवन सिंह कोर्ट के नोटिस के बावजूद अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे। अब ये चौथी बार होगा जब उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर पवन सिंह की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

पवन की निजी जिंदगी की बात करे तो वो कई बार विवादों में आ चुके हैं। उनकी पहली पत्नी प्रिया ने आत्महत्या कर ली थी। ज्योति पवन की दूसरी पत्नी हैं, इन दोनों की शादी 6 मार्च 2018 में हुई थी।

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल

Tags

Akshara Singhkhesari ne pawan singh ko kya kahakhesari pawan singh controversykhesari yadav live on pawan singhpawan singhpawan singh angry on khesari lal yadavPawan Singh ControversyPawan Singh divorcepawan singh khesari controversy explainedpawan singh khesari lal yadav
विज्ञापन