बिग बॉस 14 के दौरान पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक दूसरे के करीब तो आए लेकिन शो के खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। पवित्रा ने बताया कि उनके रिश्ते के डेढ़ साल बेहद कठिन रहे। उन्होंने कहा, "मैंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कभी संतुष्टि नहीं मिली
मुंबई: बिग बॉस 14 के दौरान पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक दूसरे के करीब तो आए लेकिन शो के खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। वहीं ब्रेकअप के बाद दोनों ने कभी खुलकर इस पर बात नहीं की, लेकिन हाल ही में पवित्रा ने एक पॉडकास्ट में अपने टूटे रिश्ते के बारे में बात करते हुए कई राज़ खोले है. उन्होंने बताया कि उनके और एजाज के विचार कभी मेल नहीं खा सके और तीन साल तक साथ रहने के बावजूद वह इस रिश्ते को आसान नहीं बना पाईं।
पवित्रा ने बताया कि उनके रिश्ते के डेढ़ साल बेहद कठिन रहे। उन्होंने कहा, “मैंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कभी संतुष्टि नहीं मिली। इस रिश्ते को खत्म करना जरूरी हो गया था क्योंकि इसे और काम्प्लेक्स बनाना सही नहीं था।” अपने ब्रेकअप के पीछे के कारणों पर बात करते हुए पवित्रा ने धर्म से जुड़े मतभेदों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैंने एजाज से साफ कह दिया था कि मैं अपना धर्म कभी नहीं बदलूंगी। मेरा मानना है कि जो अपने धर्म का नहीं हो सकता, वह किसी और का भी वफादार नहीं हो सकता। किसी को भी दूसरे का धर्म बदलने का हक नहीं है। अगर शादी करनी है तो करो, वरना मत करो, लेकिन इस तरह की बात करना गलत है।”
पवित्रा ने अपने रिश्ते के दौरान हुए एक पछतावे का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने पिता के इलाज के समय उनके साथ रहना इग्नोर किया। उस वक्त मुझे उनके पास होना चाहिए था, लेकिन मैं नहीं जा सकी, शायद मुझे जाने भी नहीं दिया गया। यह एक ऐसा अफसोस है जो हमेशा रहेगा।”
बता दें पवित्रा और एजाज ने अक्टूबर 2022 में अपनी सगाई की घोषणा की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। सितंबर 2023 में दोनों ने अपने ब्रेकअप हुआ और पवित्रा ने फरवरी 2024 में ब्रेकअप की खबर पब्लिक की थी।
ये भी पढ़ें: पूनम पांडे का opps मोमेंट हुआ वायरल, लोग बोले लाइमलाइट के लिए कुछ भी…