मुंबई. एक्ट्रेस पत्रलेखा और राजकुमार राव का रिलेशनशिप व दोनों की रोमांटिक फोटो अक्सर मीडिया में सामने आती रहती हैं. पत्रलेखा और राजकु्मार राव का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. दोनों साथ में कभी घूमने तो कभी साथ में किसी शो में नजर आ जाते हैं. इसी तरह पत्रलेखा और राजकुमार राव एक रियालटी शो में नजर आए जहां दोनों ने अपने रिश्ते और दोनों की आदतों के बारे में खुलासा किया.
जूम चैनल पर प्रसारित होने वाले शो “Open House with Renil” में नजर आए. इस शो में दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल कर बात की. इस मौके पर राजकुमार राव ने कहा कि उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार एक टीवी विज्ञापन के दौरान देखा था. उन्हें पत्रलेखा पहली ही नजर में भा गई थीं और उन्हें वह बहुत ही क्यूट लड़की लगीं. वहीं पत्रलेखा ने भी राजकुमार राव के बारें में काफी कुछ साझा किया.
इस मौके पर पत्रलेखा ने कहा कि मैं जब राजकुमार को पहली बार देखा था तो वह उन्हें बेहत हॉरेबल (डरावने) लगे. पत्रलेखा ने कहा कि मुझे राजकुमार पहली बार देखने में बहुत सीरियल और सख्त व्यवहार वाले लगे. राजकुमार के लव सेक्स धोखा फिल्म के करेक्टर की वजह से मेरे दिमाग में राजकुमार को लेकर ऐसी इमेज बन गई थी. लेकिन जब हम दोनों के बीच नजदकियां बढ़ी तो एहसास हुआ कि राजकुमार ऐसे बिल्कुल भी नहीं हैं.
इस मौके पर राजकुमार राव ने अपनी आदतों का खुलासा करते हुए कहा कि वह बहुत ही हाइजन पर्सन हैं. मुझे मेरे बेड पर गिला टावल रखना व बाथरूम में सब बिखेर देने वाले लोग बिल्कुल नहीं पसंद नहीं हैं. वहीं बर्थडे पर केक पोतने वालों से भी नफरत हैं.
Race 3 Allah Duhai Hai Song: सलमान खान की रेस 3 के अल्लाह दुहाई है गाने की धमाकेदार लॉन्चिंग
जाह्ववी कपूर को पसंद हैं राजकुमार राव, अटेंशन पाने के लिए सोशल मीडिया पर किया था ये काम
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…